Sher Shayari in Hindi: हेलो दोस्तों। आप सभी लोग जानते हैं कि बहुत सारे लोग अपने दिल के फिलिंग्स को बाहर निकालने के लिए शायरी करते है क्योंकि आप शायरी के जरिए अपने जज्बात को दूसरे तक अच्छे से एक्सप्रेस कर सकते हैं। शायरी करना अब हर किसी के बस की बात तो है नहीं कॉपी पेन लिया और लिख डाली इसके लिए भी आपमें वह हुनर होना चाहिए कि लफ्जों को पिरोते जाए और एक बेहतरीन शायरी बन जाए। आज हम आपके बहुत ही शानदार और दिलचस्प शेरो शायरी के माध्यम से लेकर आए हैं हम उम्मीद करते हैं कि आप अवश्य हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पड़ेंगे।
1- खामोशी
सारी दुनिया के रूठ जाने से मुझे कोई गरज नहीं
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा बताया जा रहा है कि कभी-कभी हमारी जिंदगी में एक शख्स इतना खास होता है कि उसके रूठ जाने से ऐसा महसूस होता है जैसे सारी दुनिया ही रूठ गई हमसे।
2- जज्बात
मेरे खातिर जज्बात यूं ही नहीं मरे है उसके
लगता है किसी ने कान भरे हैं उसके।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि कुछ लोगों के दिल से जज्बात ऐसे ही साथ नहीं होते या तो वह किसी के कहने पर चलते हैं या फिर कोई तीसरा 2 लोगों के रिश्ते के बीच आ जाता है।
3- Sher Shayari in Hindi: दुश्मनी
दुश्मनी लाख सही खत्म न कीजे रिश्ता
दिल मिले न मिले हाथ मिलाते रहें।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि आपकी किसी अपने से चाहे कितनी भी दुश्मनी हो जाए लेकिन कभी भी किसी भी कारण रिश्ता खत्म नहीं करना चाहिए। बेशक आपके दिल ना मिले लेकिन महफिल में मिलने के बाद इतनी गुंजाइश होनी चाहिए कि आप एक-दूसरे से नजरें मिला सके।
4- नक़ाब
ये हँसी भी कोई नक़ाब है जहाँ चाहा हम ने गिरा लिया
कभी उसका दर्द छुपा गये कभी पना दर्द छुपा गय।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि हमारी मुस्कान एक नकाब की तरह होती है जहां हम दूसरों से अपना दर्द छुपाने के लिए अपनी एक मुस्कान से छुपा लेते हैं।
5- Sher Shayari in Hindi: मुकाम
दिल के रिश्ते का कोई नाम नहीं होता
हर रास्ते का मुकाम नहीं होता
अगर निभाने की चाहत हो दोनों तरफ
तो कसम से कोई रिश्ता नाकाम नहीं होता।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि जब किसी रिश्ते को निभाने की चाहत दोनों तरफ से होती है तो यकीनन वह रिश्ता कभी नाकाम नहीं होता। उस रिश्ते का मुकाम बहुत ही ऊपर होता है।
6- तन्हाई
जब कुछ नहीं रहा पास तो
रख ली तन्हाई संभाल कर मैंने
ये वो सल्तनत है जिसके बादशाह भी हम
वजीर भी हम हैं और फकीर भी हम।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि तन्हाई एक ऐसी कला है जिसके साथ जीना हर किसी के बस की बात नहीं। तन्हाई एक ऐसी सल्तनत है जिस के बादशाह, वजीर और फ़कीर आप खुद ही होते हैं। आपके साथ कोई हो या ना हो अगर आपने तन्हा जीना सीख लिया तो आपको फिर किसी ओर के साथ की तलब नहीं रहती।
7- इंतज़ार
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि जब कोई इंसान प्यार में एक दूसरे पर एतबार करता है और साथ जीने मरने की कसमें खाता है तो जिंदगी भर उस शख्स का इंतजार करना बेहद आसान हो जाता हैं।
8- Sher Shayari in Hindi: इंतज़ार
मुझे रहेगा इंतजार वैसे तेरे आने का
जैसे रहता है एक समुंदरी लुटेरे को छुपे हुए खजाने का।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि पूरी ईमानदारी के साथ किसी रिश्ते को निभाने का सोच लेते हो तो उस शख्स का इंतजार उम्र भर करने को भी तैयार हो जाते हो।
9- दर्द
तकलीफ ये नही की तुझे अज़ीज़ कोई और है
दर्द तब हुआ जब हम नजरअंदाज किये गये।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि जब आप किसी से सच में प्यार करते हैं तो वह आपको छोड़ भी दें तो इतनी तकलीफ नहीं होती जितना उसके इग्नोर और नजरअंदाज करने पर होती हैं।
10- हकीकत
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि दो लोगों का साथ अगर हकीकत में नहीं होता तो इंसान ख्वाब में मिलने की तलब कर बैठता है।
11- Sher Shayari in Hindi: मुस्कुराहट
जब कुछ सेकंड की मुस्कुराहट से
तस्वीर अच्छी आ सकती है
तो हमेशा मुस्कुरा के जीने से
जिंदगी अच्छी क्यों नहीं हो सकती।
व्याख्या
शायरी में शायर द्वारा एक बहुत ही प्यारी बात समझाते हुए बताया जा रहा है कि जब आप एक अच्छी फोटो क्लिक कराने में कुछ सेकंड की मुस्कुराहट के साथ ले सकते हैं तो जिंदगी अच्छे गुजारने के लिए हमेशा मुस्कुराहट को अपने साथ क्यों नहीं रख सकते हैं।
12- शिकायत
यह कैसी मोहब्बत है यह कैसी इबादत है
आपही को मानते है खुदा
फिर आप ही से यह शिकायत क्यों है।
व्याख्या
इस शायरी में शायरी द्वारा कहा जा रहा है कि जब आप एक इंसान से बेहद इश्क करते हो उसी की हर एक बात मानते हो फिर भी उससे शिकायत क्यों नहीं करते? क्यों डरते हो उस से शिकायत करने से।
Check: Love Shayari in Hindi: प्यार भरी शायरी, Shayari on Love
13- मुकद्दर
जिनका मिलना मुकद्दर में लिखा नहीं होता
उनसे मोहब्बत कसम से बा-कमाल होती है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा बताया जा रहा है कि जिन लोगों का साथ हमारी किस्मत में जिंदगी भर के लिए नहीं होता उस ही से मोहब्बत क्यों हो जाती हैं।
14- Sher Shayari in Hindi: मौत
और मेरी मौत पर उसकी खुशी के
आज चर्चे हो रहे थे हर जगह उसी के।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा बताया जा रहा है कि जब कोई इंसान आपसे मोहब्बत नहीं करता और आपके साथ सिर्फ वक्त गुजारने के लिए रहता है। ऐसे इंसानों को आपकी ना कोई परवाह रहती हैं और ना ही आपकी तकलीफ से कोई फर्क पड़ता है।
15- मिलना
मिलने को हर शख्स एहतराम से मिला
पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा बताया जा रहा है कि जब आप एक कामयाब इंसान बन जाते हैं तो बेशक लोग आपसे एहतराम से मिलते हैं लेकिन वे अपना कोई ना कोई काम निकलवाने के इरादे से मिलते हैं।
हम आशा करते हैं दोस्तों के आपको हमारा यह आर्टिकल अवश्य ही पसंद आया होगा और आपने इसे अंत तक पढ़ा भी होगा। आगे भी हम आपके लिए इसी तरह के शायरी से भरपूर आर्टिकल लेकर आते रहेंगे और अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें। यदि आपको हमारे द्वारा लिखे गए लेख पसंद आते हैं तो आप आगे भी शेयर कर सकते हैं।