Love Poems In Hindi: प्यार एक ऐसा एहसास है जो कभी भी किसी को किसी से भी हो सकता है। प्यार में ना तो किसी की उम्र देखी जाती हैं और ना ही किसी का स्टेटस और ना ही किसी का रंग रूप। जरूरी नहीं है कि प्यार केवल एक लड़के को एक लड़की से हुई बल्कि वह तो माता-पिता भाई-बहन परिवार के किसी भी सदस्य से कर सकते है। तो दोस्तों आज हम आपको अपने इसलिए के माध्यम से प्यार पर आधारित कुछ प्रसिद्ध कविताओं का उल्लेख करने वाले हैं उम्मीद करते हैं कि आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़ें। Check the list of some famous Love Poems In Hindi here:
- Rabindranath Tagore Poems In Hindi: रवींद्रनाथ टैगोर की कविताएं
- Balamani Amma ki Kavitaye in Hindi: Hindi Poems
- Latest Motivational Poems In Hindi – मोटिवेशनल कविताएं
- Harivansh Rai Bachchan Poems in Hindi: हरिवंश राय बच्चन की कविताएं
- Hindi Poems – Latest Poems in Hindi with Explanation, हिंदी कविताएं
1- खामोशियां
हंसी में छिपे खामोशियों को महसूस किया है I
मैखाने में बुजुर्गों को भी जवान होते देखा है I
हमने इंसानों को जरुरत के बाद अनजान होते देखा है I
क्यों भूल जाते है इंसान अपनी अस्तित्व पैसा आते ही I
दुनियां ने बड़े – बड़े राज महराजा को फ़क़ीर होते देखा है I
व्याख्या
इस कविता के माध्यम से लेखक द्वारा कहा जा रहा है की प्यार में लोग कैसे बदल जाते हैं। कवि रहा है कि कई बार प्यार में पड़ जाने के बाद हंसी में खामोशियों को भी छुपाना पड़ता है। कई बार लोग प्यार में अपनी ज़रूरत निकल जाने के बाद अनजान बन जाते हैं और दूसरे के अस्तित्व को पैसा आते ही भूल जाते हैं लेकिन लोग क्यों यह भूल जाते है कि वक्त का पहिया जब घूमता है तो दुनिया के बड़े-बड़े राजा भी पल भर में फ़क़ीर हो जाते हैं।
2- तन्हाई
तन्हाई में भी बहुत सी अच्छाई है
बिना बात हसाती है, रुलाती है
बड़े – बड़े ख्याब दिखलाती है
तन्हाई में भी बहुत सी अच्छाई है।
अपनी आप से मिलबाती हूं क्योंकि
जीने का तरीका सिखलाती हूं
आपको याद करता हूं
बातें जो दफ़न हो गई है यादों की क़ब्र में उस से मिलबाती है।
क्योंकि, तन्हाई में भी बहुत सी अच्छाई है
ख़यालों के मज़ार में डूबती हूँ
खुद पर भरोसा करना सिखलाती है
क्योकि तन्हाई में भी बहुत सी अच्छाई है।
व्याख्या
इस कविता के माध्यम से लेखक द्वारा कहा जा रहा है कि कई बार तन्हा रहना भी हमारे लिए बहुत काम आता है। क्योंकि जब हम अकेले होते हैं यह तन्हाई हमें खुद से रूबरू कराती हैं और हमें जीने का सही तरीका भी सिखाती हैं। किसी के प्यार में पर जाने के बाद और मतलब निकल जाने के बाद दफन हो गई यादों की कब्र में हमें हमारी तन्हाई हमें खुद पर भरोसा करना सिखाती हैं। यही तनहाई हमें हमारे सपनों को पूरा करने में मदद करती है इसीलिए तनहाई अच्छी है।
3- Love Poems In Hindi: खयाल
आज भी ख़याल तेरा सोने नहीं देता
आज भी मुझे किसी का होने नहीं देता।
आंखों में आंसू लिए देखूं तेरी फोटो पर
तेरा हंसता चेहरा मुझे रोने नहीं देता।
काश धुँए की तरह तेरी यादों में उड़ जाऊं
हस्ती मिटा कर खुद की तुझ से जुड़ जाऊं।
एक बार अपनी बाहों में सुला तो सही
झूठा ही मगर प्यार दिखा तो सही।
व्याख्या
इस कविता में कवि अपने प्यार को याद करते हुए कह रहा है कि आज भी उसका ख्याल रातों को सोने नहीं देता हमें बे सुकून कर देता है।और ना ही हमें किसी और का होने देता है। कवि कह रहा है कि जब उसकी हंसती हुई फोटो देखता हूं तो उसका हंसता हुआ चेहरा रोने नहीं देता। कई बार लोग वक्त गुजारने के चक्कर में किसी की जिंदगी बर्बाद कर देते हैं लेकिन वह यह क्यों भूल जाते हैं कि वक्त का पहिया कभी भी घूम सकता है।
4- Love Poems In Hindi: तेरी खुशबू
तेरी खुशबू को ढूंढोगे कहां
यह शायद गुम हो गई कहीं
हंसती खेलती सारी खुशियां
ना जाने कहां यह दौड़ गई !
वैसे तो अब तक महक रही
कुछ निर्मल कोमल साधारण
अब गुमशुदा से गुमशुदा हुई
जाने ना कोई क्या कारण !
शायद कोई खुशबू चुरा रहा
जो सिंचित फूल किया तुमने
कोई पल पल उसको तोड़ रहा
क्यों ना आभास किया तुमने
अब मुरझाकर कश खा जाए
कुछ ऐसी हालात होती है
बेखबर वह खुद से हो जाए
ना अब हंसती ना रोती है।
व्याख्या
इस कविता के माध्यम से कवि द्वारा कहा जा रहा है कि अपने प्यार की गुम हुई खुशबू को कहां ढूंढा जाए। उस एक इंसान के चक्कर में हंसती खेलती खुशियां कहां गुम हो गई और उन्हें कहां ढूंढा जाए कुछ नहीं पता। सब कुछ जैसा था वैसा ही है लेकिन फिर भी तेरे ना होने का एहसास ने मुझे कहीं गुमशुदा सा कर दिया है। जिस संसार को गए फूलों की खुशबू की तरह सजाता है उसी संसार को किसी ने पूरी तरह उजाड़ दिया।
5- तू बस सामने आ जाया कर (लेखक- आदर्श श्रीवास्तव)
तू बस यूं ही सामने से आया जाया कर,
मुझे चाहे ना देख पर मुस्कुराया कर।
तेरे आने से पहले मुझे तेरी आहटें भी महसूस होती हैं, इतनी मोहब्बत कम तो नहीं।
नहीं दरख्वास्त कि आ बैठ मेरे सामने,
और कर गुफ्तुगू जैसे करते हैं ये जहां वाले,
और मुस्कुरा के मेरा हाल ही ले पूछ।
इतनी मोहब्बत कम तो नहीं।
तुझे देखा करूं तो ऐसे तू मुस्कुराती रहना,
तुझसे बिन जताए मैं इश्क कर बैठू।
इतनी मोहब्बत कम तो नहीं।
रहो मशगूल चाहे तुम किसी भी महफिल में,
तुझे देखूं, तुझे सोचूं, तुझे चाहूं,
इतनी मोहब्बत कम तो नहीं।
मेरे जाने के बाद वो भी मुझे छुप-छुप कर देखती तो है,
थोड़ी ही सही पर वो मोहब्बत करती तो है।
इतनी मोहब्बत कम तो नहीं।
वो इस तरह तो बोलती बहुत है,
महफिलों में खिलखिलाती भी बहुत है,
पर जब भी हो हम से आंखें चार,
खुदा कसम वो शर्माती बहुत है।
इतनी मोहब्बत कम तो नहीं।
व्याख्या
इस कविता के माध्यम से लेखक द्वारा कहा जा रहा है कि आप जिस इंसान से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं, हर समय हर पल आपकी नजरें उसे एक इंसान को ढूंढने में लगी रहती है। भले ही आपका प्यार आपको देखकर मुस्कुराए ना, लेकिन बस सामने आ जाया कर। उसके आने का एहसास मुझे पहले ही हो जाता हैं, क्या मोहब्बत किसी के लिए कम है? कवि कह रहा है कि जरूरी नहीं कि मेरे साथ बैठकर बातें की जाए मेरा हाल चाल पूछा जाए बस तुझे देखना ही काफी है। किसी को दिल में बसाना, उसे छुप छुप कर देखना एक तरफा मोहब्बत करना। आज के समय में इतनी मोहब्बत करना कम तो नहीं है।
6- तुम़ बिऩ दिल अ़ब़ कही न लागे (लेखक- शोभा किरण)
तुम़ बिऩ दिल अ़ब़ कही न लागे,
धरू मै कित़ना धीऱ प्रिये।
प्रीत़ की डोरी रेश़म जै़सी,
न सम़झो ज़जीर प्रिये।
दर्द मिला जो प्रेम़ मे मुझ़को,
मीठी है़ वो पीऱ प्रिये।
दे़ता ख़ट्टी मीठी या़दे,
प्रीत़ की ये़ तासीर प्रिये।
खोक़र पा़ना पाक़र खोना,
ब़दले रग तक़़दीर प्रिये।
याद़ मे तेरी नै़ना ब़रसे,
लोग़ समझते नीऱ प्रिये।
दिल मे मे़रे तू ब़सता है,
देख़ ले दिल ये चीर प्रिये।
लिख़ दे च़ल कोई प्रेम कहानी,
राझे की़ बनू हीऱ प्रि़ये।
व्याख्या
इस माध्यम से कवि द्वारा कहा जा रहा है कि जो एक इंसान आपके दिल में बसा है उसके बिना अब कहीं दिल नहीं लगता। प्यार में दर्द मिलने के बाद बिताए गए वह पल जिनमें आप उस शख्स के साथ हैं खयालों में। जिंदगी गुजारने के लिए वे यादें ही काफी है। आप किसी की याद में आंसू बहाले, कितना ही रहने के लिए रुकने पर अगर उसे मोहब्बत नहीं तो वह नहीं रुकेगा।
7- Love Poems In Hindi: प्रेम (लेखक- लोकेश इंदौरे)
प्रेम प्याऱ का च़क्कर होता ब़ड़ा ख़राब़।
मिल जाये जो धो़खा तो पी़ता बै़ठ शराब़।
याद़ क़रता प्रेमिका के साथ़ बिताये प़ल।
कि़तना खिलाया फ़ास्ट-फ़ूड औऱ मीठे़ फ़ल।
इ़तने खर्चे के बाद़ भी प्रेमि़का ग़यी ब़दल।
अ़ब़ आँखो से ब़हा रहा प्रेमी दिन-रात ग़गाजल।
ब़हाते-ब़हाते जुदाई का जै़से ही गा़ने ल़गा गीत।
साम़ने से गुज़री एक़ युव़ती नाम़ था जिस़का प्रीत।
दर्द भ़रा गीत सुऩ प्रीत ग़यी फिसल।
और प्यार की राह़ फिऱ गयी़ निक़ल।
व्याख्या
इस कविता के माध्यम से कवि द्वारा कहा जा रहा है कि आज के बदलते समय में सच्चा प्यार मिलना इसके लिए नहीं नामुमकिन है इसीलिए कभी कह रहा है कि प्यार का चक्कर बहुत खराब है एक बार धोखा मिलने के बाद एक लड़का किस तरह से बुरी आदत है जैसे शराब पीना, सिगरेट यह सब शुरू कर देता है। एक लड़की पर आप कितना ही खर्च कर दो अगर उसको आप से प्यार नहीं है वह नहीं रुकेगी और साथ ही साथ अपकी जिंदगी भी बर्बाद हो जाएगी।
8- मु़झे तुम़से इश्क़ हो़ गया (लेखक- अंजलि मेहता)
मु़झे तुम़से इश्क़ हो़ गया
खु़दा से मिला रह़मत है तू
मे़रे लिए ब़हुत अ़हम् है तू
ते़रे प्यार का मुझपे रंग च़ढ़ ग़या
मु़झे तुम़से इश्क़ हो ग़या।
न ऩ करते क़ब हाँ क़र बैठी
दिमाग़ का सुऩते सुनते क़ब दिल की सुऩ ली
ब़स इत़ना पता है तुम़से इश्क़ हो ग़या
क़ब हुआ कै़से हुआ ब़स हाँ तुम़से इश्क़ हो गया
तेरे ख्यालो में ऱहती हूँ
खुद़ से ही तेरी बाते क़रती हूँ
तेरे नाम़ से ही मुस्कुरा देती हूँ
तुम्हें खब़र भी ऩहीं और मै तु़म्ही से बेइ़तहा प्यार क़रती हूँ
खुदा की मु़झपे नेम़त है तू
मेरी ब़रकत है़ तू
तुझ़से दिल का राब्ता हो ग़या
मुझे तुम़से इश्क़ हो ग़या।
व्याख्या
इस कविता के माध्यम से लेखिका अंजली मेहता द्वारा कहा जा रहा है एक लड़की को किस तरह से एक इंसान से मोहब्बत हो जाते हैं।की दिमाग से सोचने वाले लड़की दिल की सुन बैठती है। मोहब्बत एक ऐसा एहसास है कि आपको खुद नहीं पता चलता अब कैसे और कहां हो जाता है पता नहीं चलता। इस कविता में लड़की अपने प्यार का इजहार करते हुए कह रही है कि खुदा की दी हुई रहमत हो तुम। ना जाने कब तुमसे राब्ता हो गया और दिल जुड़ गया। उस शख्स को पता भी नहीं चलता कितनी मोहब्बत है तुमसे। दिल में छुपी मोहब्बत का कैसे इजहार करू उस शख्स से।
9- पहला प्यार (लेखक – निकिता सोनू पांडे)
एक डर सा हे उनसे दूर रहने का
एक डर सा हे उनके बिना हर एक दिन बिताने का
काश! आप रुक जाओ
पर एक डर सा हे मैं ये ना बोल पाऊंगी आपको
कुछ अनकहे अल्फाज है
पर एक डर सा हे आपको बता पाऊंगी या नहीं।
हां कुछ मजबूरियां है
कुछ उलझने हैं काश! मैं समझ पाऊं
पर एक डर सा है मैं ये बोल पाऊंगी या नहीं।
यहीं मेरे अल्फाज है। कविता मेरी जुबां
काश! आप पढ़ कर समझ जाओ
आपका किरदार मेरी जिंदगी में।
पर एक डर सा हे में कभी बता भी पाऊंगी या नहीं।
व्याख्या
इस कविता के माध्यम से लेखक निकिता जी द्वारा पहले प्यार के बारे में बताया जा रहा है। जिंदगी में हर शख्स को कभी ना कभी एक बार प्यार अवश्य होता है। उस पहले प्यार में एक डर भी होता है कि कैसे अपने मन की बात उस इंसान तक पहुंचाया जाए। बहुत सारे सवाल मन में आते हैं कहीं इंकार ना कर दे, उसके बिना कैसे अपना दिन अपना समय गुजारूंगी। पहला प्यार है कई उलझाने है। पता नहीं वह समझ पाएगा कि नहीं मेरे प्यार को, मेरे एहसास को,मेरे जज्बात को। बहुत सारे कशमकश है।
10- Love Poems In Hindi: तू इजाजत दे या न दे
तू इजाजत दे या न दे,
तेरी इबादत करता रहूंगा,
तू प्यार करे या ना करे,
मैं इजहार हर लम्हा करता रहूंगा।
तू मिले या ना मिले कोई शिकवा नहीं,
बस तेरी यादों में तुझसे मिलता रहूँगा।
दिल में ना बस सका मै तेरे,
पर तेरे ख्यालों में जरूर आऊंगा ।
तू इजाजत दे या न दे,
तेरी यादों को ही सहारा बनाऊंगा।
तू परवाह करें या ना करें,
पर मैं आखरी सांस तक परवाह करता रहूंगा।
तू जिस्म की चाहत नहीं,
मेरी रूह की इबादत है,
जितने फासले है तेरे मेरे दरमियां,
उतनी ही शिद्दत से मोहब्बत करता रहूंगा।
तू इजाजत दे या न दे,
तेरी इबादत करता रहूंगा।
व्याख्या
इस Hindi Poem के माध्यम से कवि द्वारा कहा जा रहा है कि तू इजाजत दे या ना दे लेकिन मैं तुमसे प्यार करता रहूंगा। वो मेरे प्यार को समझे या न समझे लेकिन मैं फिर भी तुझसे ऐसे ही मोहब्बत करता रहूंगा। उस इंसान का जिंदगी में साथ मिले या ना मिले वह किस्मत की बात है लेकिन मेरे दिल में एहसास और मोहब्बत कभी कम नहीं हो पाएगी। उसके चाहने या ना जाने से फर्क नहीं पड़ता लेकिन मैं फिर भी तुमको चाहता रहूंगा। इंसानों के बीच इतना ही फैसला क्यों ना हो लेकिन अगर मोहब्बत होती है तो फासले भी मिल जाते हैं और अगर मोहब्बत ना होते वह दूरियां ही बनी रहती हैं।
11- चांदनी रात
एक चांदनी रात हो
और वह मेरे साथ हो
सारी दुनिया भूल कर
अपनी सांसो को आत्मसात करें
आओ मिलकर प्यार करें
उनके साथ कुछ हसीन पलों को बुने
लेकर हाथों में उनका हाथ
अपने दिल के जज्बातों को बयां करें
कुछ इस तरह से उनके सामने
हम अपने प्यार का इजहार करें।
व्याख्या
इस कविता के माध्यम से लेखक द्वारा कहा जा रहा है कि चांदनी रात में अपने साथी को अपने साथ बिठाकर सारी दुनिया को भूल कर बातें करने का एहसास ही अलग होता है। अकेले में दो लो जब अपने जज्बात एक दूसरे के साथ बयां करते हैं और अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं वह एहसास ही अलग होता है।
12- एहसास
महकता एहसास हो तुम
कोई फूल गुलाब हो तुम
ठंडक का फरमान हो तुम
कोई उजला चांद हो तुम
क्षितिज सी अनंत हो तुम
किसी ध्रुवतारे सी हो तुम
इनायतों का अंबार हो तुम
मोहब्बत का दीदार हो तुम
पतझड़ की बाहर हो तुम
प्यासे दिल का जाम हो तुम
धधकती हुई आग हो तुम
सूखे में बरसात हो तुम
धड़कनों की तार हो तुम
इस नाचीज की जान हो तुम।
व्याख्या
इस कविता के माध्यम से लेखक द्वारा बताया जा रहा है कि दो लोग जो आपस में प्यार करते हैं उन्हें एक दूसरे का एहसास होना बहुत जरूरी है। कवि द्वारा कहा जा रहा है आपका साथी आपके लिए पतझड़ में पहाड़ बाहर, सूखे में बरसात और गर्मी में मीठा सा हवा के झोंके की तरह है। जब आप किसी से प्यार करते हैं तो सबसे ज्यादा उसकी परवाह करते हैं और उसकी छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना और एहसास करना बहुत जरूरी हो जाता है।
13-साथ
मैं चलना चाहती हूं तुम्हारे साथ कुछ इस तरह
की अगर गिरूं तो उठने की जरूरत ही ना हो
मैं खिलना चाहती हूं तुम्हारी खुशबू से कुछ इस तरह
कि मैं मुरझाऊं तो इत्र की जरूरत ही ना हो
मैं सजना चाहती हूं तुम्हारे उन अल्फाजों से इस तरह
कि मैं पहनूं तो गहनों की जरूरत ही ना हो
मैं बंधना चाहती हूं तुम्हारी आत्मा से कुछ इस तरह
की जिस्मों को बांधने की जरूरत ही ना हो।
व्याख्या
इस कविता के माध्यम से लेकर कहा जा रहा है कि जब कोई किसी से दिल से सच्चा प्यार करता है तो साथ चलने की ख्वाहिश भी रखता है और यह भी उम्मीद रखता है कि यदि कहीं रास्ते में उसके कदम डगमगाए है तो उसको सहारा देने के लिए उसका साथी उसके पास हो। कवि द्वारा कहा जा रहा है कि यदि अगर मैं फूलों की भांति कभी मुझ आ जाऊं तो तुम इत्र की तरह मुझे एक बार फिर से महका देना। दो लोग जब एक दूसरे से सच्चा प्यार करते हैं दोनों एक दूसरे के लिए हमेशा साथ खड़े रहते हैं।
14- खुशबू
चंदन तू तो तेरी खुशबू मैं हूं
बंधन तू तेरा रिश्ता में हूं
सागर सा गहरा शीतल तू
मैं तेरी भीनी भीनी धारा हूं
दर्द है तू तेरी राहत में हूं
प्यार है तू तेरी चाहत में हूं
दुनिया में सबसे सच्चा तू
मैं तेरी पावन मूरत हूं।
व्याख्या
कविता के माध्यम से लेखक द्वारा बहुत ही प्यारा उदाहरण देते हुए प्यार की परिभाषा को समझाया जा रहा है। कवि द्वारा कहा जा रहा है कि अगर आप चंदन है तो आपका साथी आपके लिए खुशबू की तरह है। अगर आप बंधन है तो आपका साथी आपके लिए रिश्ते की तरह है जो हमेशा साथ निभाएगा। अगर एक साथी को दर्द होता है तो दूसरा उसके लिए राहत की तरह होता है।
15- बस चंद दिन की बात
बस चंद दिनों की बात हैं
फिर मैं तेरी तू मेरा है
अगर तू जो मिले सोचूं ऐसा
मेरे मन से दूर अंधेरा हो
तुम रोशन गलियां हो मेरी
हर सुबह तेरा चेहरा देखूं
तुम हो करीब मेरे इतने
बस देख तुझे अखियां सेकूं
हर राह तू मेरे संग ही चले
मैं गिरूं अगर तो तू संग दे
अरमान तेरी मैं रूह छूऊं
तेरी नजर छुए मेरा अंग-अंग दे।
व्याख्या
इस कविता के माध्यम से लेखक द्वारा कहा जा रहा है कि एक सच्चा प्यार करने वाला शख्स अपने दूसरे साथी से कह रहा है कि बस कुछ दिन का इंतजार उसके बाद हम दोनों एक पवित्र रिश्ते में बंद कर एक साथ होंगे। जब आप मेरी लाइफ में आओगे तो अंधेरों में डूबा मेरा घर रोशनी से जगमग उठेगा। कितना खूबसूरत पल होगा जब हम अपने साथी का चेहरा देखकर अपनी सुबह की शुरुआत करेंगे।
16- मोहब्बत
तुम मान लो कि मेरी मोहब्बत है पूरी
और तुम्हारी आज भी अधूरी है
मैं चाहता हूं दिल से तुम्हें मगर
लगता है तुम्हारी मजबूरी है।
तुम्हें किसी और से मोहब्बत है
बात वही पूरी है तुम खुश रहो
हमारा दुखी होना जरूरी है।
कभी तेरी मोहब्बत मेरी ताकत थी
आज मेरी सबसे बड़ी कमजोरी है
जा तू हो जा किसी और की मगर
मेरे ख्वाबों में तू हमेशा मेरी है।
व्याख्या
इस कविता के माध्यम से लेखक द्वारा एक तरफा मोहब्बत के बारे में बताया जा रहा है। जब कोई आपसे सच्चे दिल से मोहब्बत करता है तो और दूसरी तरफ से वह वैल्यू और मान सम्मान नहीं मिलता तो ऐसे रिश्ते में बंधने का कोई मतलब नहीं होता है। एक तरफ मोहब्बत है और दूसरी तरफ मजबूरी का रिश्ता ऐसे रिश्ते में समय बर्बाद करने से बेहतर है कि आप किसी ऐसे शख्स को अपना साथी बना है जो आपसे आप जितनी मोहब्बत करता हो।
17- सहारा
हाथ थाम कर भी तेरा सहारा न मिला
में वो लहर हूँ जिसे किनारा न मिला
मिल गया मुझे जो कुछ भी चाहा मैंने
मिला नहीं तो सिर्फ साथ तुम्हारा न मिला
वैसे तो सितारों से भरा हुआ है आसमान मिला
मगर जो हम ढूंढ़ रहे थे वो सितारा न मिला
कुछ इस तरह से बदली पहर ज़िन्दगी की हमारी
फिर जिसको भी पुकारा वो दुबारा न मिला।
व्याख्या
इस कविता के माध्यम से लेखक द्वारा कहा जा रहा है कि आज के वक्त में मनुष्य सबके साथ होते हुए भी अकेला होता है और ऐसे में सबसे करीब वह अपने साथी के साथ होता है। कवि द्वारा कहा जा रहा है कि जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए जिंदगी में एक ऐसे व्यक्ति का होना बेहद जरूरी है जिसका हाथ थाम कर आगे बढ़ सके। कवि द्वारा कहा जा रहा है कि यू तो आसमान में लाखों सितारे हैं मुझे जो सितारा चाहिए था उसका साथ ना मिला जिसे मैंने चाहा और जिसे मैंने अपनी जिंदगी में पुकारा वह शक्स मुझे दोबारा ना मिला।
18- कोई वजह नही
यूं तो कोई वजह नहीं
मेरे मुस्कुराते रहने की
पर तेरी भोली सूरत देख
मैं अक्सर खुश हो जाता हूं।
यूं तो मेरी औकात नहीं
रईस दुनिया के सामने खड़े होने की
पर मेरे हाथ में तेरा हाथ आते ही
मैं संसार में सबसे धनी हो जाता हूं।
व्याख्या
इस कविता के माध्यम से लेखक द्वारा कहा जा रहा है कि आज के समय में मनुष्य अपनी उलझन में इतना गिरा हुआ है तो उसके पास मुस्कुराने की वजह नहीं अपने साथी का मासूम चेहरा देखकर मुस्कुराने की वजह मिल जाती हैं। कवि द्वारा कहा जा रहा है कि तुम्हारा साथ पाने मैं संसार का सबसे धनी व्यक्ति होने का एहसास करता हूं।
19- जिंदगी की बहार
आई तुम इस दुनिया में जब,
है लायी एक बहार हो
उन्ही बहरों में खिलते फूल,
उन फूलों का गुलज़ार हो।
खिलते हुए उस गुलशन में,
फूलों की सुनहरी हार हो
एक हसी से खिलता दिन,
उस दिन का पहला आसार हो।
साँसों से आपकी आये जो ताज़गी,
उस ताज़गी का भरमार हो
आँखों की गहराई में अब,
संज्योती सारा संसार हो।
व्याख्या
इस कविता के माध्यम से लेखक द्वारा कहा जा रहा है कि जब आप किसी से सच्ची मोहब्बत करते हो और वह शक्स भी आपको उतनी ही मोहब्बत करता है तो आपको खुदा का शुक्रगुजार होना चाहिए कि आपके जिंदगी में बाहर आई है। तभी द्वारा कहा जा रहा है कि आपकी एक मुस्कान से मेरा दिल खिल जाता है और आपके साथ से मेरी जिंदगी गुलाब के फूलों की तरह महक जाती है। जब आप अपनी साथी की आंखों में हमारे जितनी मोहब्बत और इज्जत देते हैं तो दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास होता है किसी भी व्यक्ति के जीवन में।
20- दिल की पुकार
कैसी उठी है दिल में पुकार,
दिल चाहता है करना तुमसे प्यार।
दिल के जज्बात किसको जाकर बताऊं,
दिल चाहता है सिर्फ तुमको बताऊं।
तुम्हारे चेहरे में छिपा है कोई नगमा,
जिसे पढ़कर दिल पर कयामत है आई।
लाइफ में मेरे लिखिए खुशियां तुझसे ही,
शायद खुदा ही है तू कोई रहमत है नई।
व्याख्या
कविता के माध्यम से लेखक द्वारा कहा जा रहा है मेरे दिल में एक ख्वाहिश तभी हुई है तुमसे प्यार करने की अगर मनुष्य को समझ न आए कि किस तरह अपने जज्बात अपने साथी के सामने रखें और कैसे बताए थे, अपने एहसास को किसी कलम और कागज की मदद से उस पर लिख देना चाहिए। जिसे पढ़कर आपके जज्बात आपके बोलने से ज्यादा बेहतर समझ में आ सके।
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आज के हमारे इस लेख में आपको यह प्रसिद्ध Love Poems In Hindi आपको अवश्य ही पसंद आई होंगी। हम आपके लिए आगे भी इसी तरह प्रसिद्ध लेखकों की मशहूर कविताएं अपने इस ब्लॉग के माध्यम से लाते रहेंगे। Stay Tuned for more Hindi Poems…