सीटीईटी फुल फॉर्म हेलो दोस्तों जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि बचपन से ही हम एक सपना देखते हैं कि हमें बड़े होकर क्या बना है या हमें किस क्षेत्र में कार्य करना है। हम में से बहुत सारे लोगों का सपना होता है कि हमें बड़े होकर इंजीनियर बनना है और बहुत सारे लोगों का सपना होता है कि उन्हें भविष्य में एक अच्छा शिक्षक बनना है। तो दोस्तों यदि आपका सपना एक अध्यापक बनने का है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े क्योंकि आज हम आपको सीटीईटी से संबंधित छोटी से छोटी जानकारी प्रदान करने वाले हैं।
Also Read: सीटीईटी प्रवेश पत्र 2023
सीटीईटी फुल फॉर्म 2023
सबसे पहले हम आपको बताना चाहेंगे कि सीटीईटी की फुल फॉर्म Central Teacher Eligibility Test होता है। जिसे हिंदी भाषा में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा होता है। यदि जो लोग भी एक अध्यापक बनने का सपना देखते हैं उन्हें सबसे पहले सीटीईटी परीक्षा को सफलता पूर्वक पार करना पड़ता है। इस एग्जाम का आयोजन केंद्र सरकार द्वारा वर्ष में दो बार करवाया जाता है। इस परीक्षा के अंतर्गत देश के सभी राज्यों के शिशु भाग ले सकते हैं और अपना अध्यापक बनने का सपना पूरा कर सकते हैं।
सीटीईटी क्या है ?
सीटीईटी परीक्षा सीबीएसई द्वारा वर्ष में दो बार आयोजित कराई जाती है। जिस में की पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी साल के अंत दिसंबर में आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद द्वारा कुछ नियमों का पालन करते हुए तय कराई जाती है। सीटीईटी परीक्षा देने के इच्छुक उम्मीदवारों को दसवीं और बारहवीं कक्षा को अच्छे अंक यानि की काम से काम 50% अंक लाने ही होते हैं। उसके बाद ही उम्मीदवार सीटीईटी परीक्षा देने के योग्य माना जाएगा। जो उम्मीदवार सीटीईटी के फर्स्ट पेपर को सफलतापूर्वक पास करते हैं वे कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक होने वाली शिक्षक भर्ती के योग्य माने जाते हैं। और जो उम्मीदवार सीटीईटी के सेकंड पेपर को सफलतापूर्वक पास करते हैं उन्हें कक्षा 6 से 8 तक होने वाली शिक्षक भर्ती के योग्य माना जाता है। इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने वाले उम्मीदवार देश भर के किसी भी केंद्रीय विद्यालय, आर्मी स्कूलों आदि में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
सीटीईटी एग्जाम के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों के संख्या
माना जा रहा है कि सीटीईटी एग्जाम्स के अंतर्गत इस वर्ष लगभग 136 शहरों के 29 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाए हैं। जिसमें से दिसंबर माह के वर्ष 2022 में लगभग लगभग 10 लाख से भी ज्यादा लोगों ने इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास किया था। माना जा रहा है कि वर्ष 2022 के पेपर फर्स्ट में 174282 उम्मीदवारों में सफलता पूर्वक अपना रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 1422959 लोगों ने इस परीक्षा को दिया था और पास होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 579844 थी। इसी तरह सेकंड पेपर में लगभग 1539464 उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से लगभग 1276071 उम्मीदवार ही परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंचे और पास होने वाले उम्मीदवारों की संख्या केवल 376025 थी।
इन आंकड़ों से अब आप लोग अंदाजा लगा सकते हैं कि जितना आसान इस परीक्षा को देना लगता है उतना आसान है नहीं क्योंकि प्रतिवर्ष लाखों लोग इस परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने के लिए ताबड़तोड़ मेहनत करते हैं जिसके बाद केवल 30 से 40% उम्मीदवारों को ही सफलता हासिल होती है। इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवारों को लगभग 60% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है। वही पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 55% अंक लाना अनिवार्य है। सीटीईटी परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://ctet.nic.in/ पर जाकर सभी महत्वपूर्ण जानकारी बड़ी ही आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं।