Shayari Of Rahat Indori
हेलो फ्रेंड्स! हम आपके लिए एक बहुत ही मशहूर शायर राहत इंदौरी जी की शायरी लेकर आए हैं कृपया हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। राहत इंदौरी जी का जन्म 1 जनवरी 1950 को इंदौर में हुआ था। राहत इंदौरी जी ने बहुत सारी फिल्मों में गाने भी लिखे हैं। राहत इंदौरी जी को ज्यादातर लोग उनकी दिल को छू लेने वाले हौसले और शायरी के कारण ज्यादा पसंद करते हैं। यदि आपको भी राहत इंदौरी जी की शायरी पसंद है तो हम आपके लिए उन्हीं की दिलचस्प और दिल को छू लेने वाली शायरी लेकर आए हैं।
ALSO READ-Shayari Of Ghalib
1- Shayari Of Rahat Indori : मुसाफिर (लेखक-राहत इंदौरी)
हम से पहले भी मुसाफ़िर कई गुज़रे होंगे
कम से कम राह के पत्थर तो हटाते जाते।
व्याख्या
इस शायरी में शायर राहत इंदौरी द्वारा बताया जा रहा है कि कई बार कुछ लोग ऐसे होते हैं कि रास्ते में पड़े हुए पत्थर हटाना पसंद नहीं करते लेकिन कुछ लोग आने वाले मुसाफिरों का ख्याल करते हुए उन पत्थरों को हटा देते हैं।
2- दिल (लेखक-राहत इंदौरी)
सिर्फ एक दिल ही है जो बिना,
आराम किये सालों काम करता है,
इसे हमेशा खुश रखिये ,
चाहे ये आपका हो या आपके अपनों का।
व्याख्या
इस शायरी में शायर राहत इंदौरी जी द्वारा कहा जा रहा है कि दिल चाहे आपका हो या किसी और का उसे हमेशा अपने कामों से खुश रखिए क्योंकि एक दिल ही ऐसा होता है जो बिना आराम किए सालों काम करता है। इसलिए हमेशा अपनों का और अपना दिल खुश रखिए और जिंदादिली से जिंदगी को जीना चाहिए।
3-Shayari Of Rahat Indori : उम्मीद (लेखक-राहत इंदौरी)
मेरे चेहरे पे कफ़न ना डालो,
मुझे आदत है मुस्कुराने की,
मेरी लाश को ना दफ़नाओ,
मुझे उम्मीद है उस के आने की।
व्याख्या
इस शायरी में शायर राहत इंदौरी जी द्वारा बताया जा रहा है कि किसी भी इंसान को हर स्थिति में हमेशा मुस्कुराते रहना चाहिए चाहे कोई आपका साथ दे या ना दे। किसी से कभी भी किसी भी तरह की उम्मीद नहीं लगानी चाहिए।
4- सपने (लेखक-राहत इंदौरी)
उमीदे टूटी तो उमीद करना छोड़ दिया,
सपने टूटे तो सपने देखना छोड़ दिया,
जबसे दिल टूटा है, साँसे तो ले रहे है,
पर अब उन्होंने जीना छोड़ दिया।
व्याख्या
इस शायरी में शायर राहत इंदौरी जी द्वारा कहा जा रहा है कि कभी-कभी हमारी जिंदगी में जब उम्मीदें टूट जाती है तो किसी से उम्मीद करना छोड़ देना चाहिए और यदि आपके सपने टूट जाते हैं तो ने वही देखनी चाहिए जिन्हें आप पूरा कर सकते हैं वरना सपने देखना ही छोड़ देना चाहिए। इसी तरह जब किसी के हाथों आपका दिल टूटता है लोग जीना ही छोड़ देते हैं।
5-Shayari Of Rahat Indori: ख़्वाब (लेखक-राहत इंदौरी)
विश्वास बन के लोग ज़िन्दगी में आते है,
ख्वाब बन के आँखों में समा जाते है,
पहले यकीन दिलाते है की वो हमारे है,
फिर न जाने क्यों बदल जाते है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर राहत इंदौरी जी द्वारा यह बताया जा रहा है कि जब किसी इंसान को आपकी जिंदगी में आना होता है तो आपका विश्वास जीते हैं और आंखों में ख्वाब सजा देते हैं। ऐसे लोग हमेशा यकीन दिलाते हैं कि वह आपका साथ कभी भी नहीं छोड़ेंगे। लेकिन जब किसी को आपकी जिंदगी से जाना होता है तो वह बिना कोई कारण बताएं अपना रवैया बदल लेता है और आपसे दूर हो जाता है।
6– ख़्वाब (लेखक-राहत इंदौरी)
दोस्ती जब किसी से की जाए,
तो दुश्मनों की भी राय ली जाए।
व्याख्या
इस शायरी में शायर राहत इंदौरी जी द्वारा कहा जा रहा है कि जब भी किसी से दोस्ती करें तो बहुत सोच समझकर करनी चाहिए और कभी-कभी ऐसे लोगों से भी राय ले लेनी चाहिए जिन्हें पसंद नहीं करते हैं।
7– Shayari Of Rahat Indori :प्यास (लेखक-राहत इंदौरी)
बहुत गुरूर है दरिया को अपने होने पर
जो मेरी प्यास से उलझे तो धज्जियाँ उड़ जाएँ।
व्याख्या
इस शायरी में शायर राहत इंदौरी जी द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ लोगों को अपने होने पर बड़ा गुरूर होता है लेकिन ऐसे लोग यह क्यों भूल जाते हैं कि यदि गुरूर टूटता है तो उसकी धज्जियां उड़ जाते हैं।
8– ख़्वाब (लेखक-राहत इंदौरी)
आँख में पानी रखो होंटों पे चिंगारी रखो,
ज़िंदा रहना है तो तरकीबें बहुत सारी रखो।
व्याख्या
इस शायरी में शायर राहत इंदौरी जी द्वारा कहा जा रहा है कि आंखों में पानी और होठों पर चिंगारी हमेशा रखनी चाहिए क्योंकि यदि आप दुनिया में जिंदगी अच्छे से गुजारना चाहते हैं तो जिंदा रहने के लिए बहुत सारी तरकीबें अपने दिमाग में रखो।
9-Shayari Of Rahat Indori : उम्मीद (लेखक-राहत इंदौरी)
कहते हैं जीते हैं उम्मीद पे लोग,
हमको तो जीने की भी उम्मीद नहीं।
व्याख्या
इस शायरी में शायर राहत इंदौरी जी द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ लोग जिंदगी जीने के लिए बहुत सारे लोगों से उम्मीद लगाते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जिंदगी से हार जाते हैं और बिना किसी से उम्मीद लगाए अपनी जिंदगी को जीते हैं।
10– उम्मीद (लेखक-राहत इंदौरी)
ये दुनिया है इधर जाने का नहीं,
मेरे बेटे किसी से इश्क कर,
मगर हद से गुजर जाने का नहीं।
व्याख्या
शायरी में शायर राहत इंदौरी जी द्वारा एक बड़ी ही प्यारी सीख देते हुए कहा जा रहा है कि किसी से अगर प्यार करना है तो हद से गुजर जाने वाला प्यार मत करना क्योंकि आज के समय में लोग प्यार केवल वक्त गुजारने के लिए करते हैं।
11– Shayari Of Rahat Indori : कांटा (लेखक-राहत इंदौरी)
न हम-सफर न किसी हम नशीं से निकलेगा,
हमारे पाँव का काँटा है हमी से निकलेगा।
व्याख्या
इस शायरी में शायर राहत इंदौरी जी द्वारा बताया जा रहा है कि अगर आपको कोई दर्द या कोई जख्म दे रहा है तो उसका मरहम आपको खुद ही बनना पड़ेगा क्योंकि आपके पांव का कांटा कोई और आकर नहीं निकालता।
12– साथ (लेखक-राहत इंदौरी)
सूरज सितारे चाँद मेरे साथ में रहें,
जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहें।
व्याख्या
इस शायरी में शान शायर राहत इंदौरी जी द्वारा कहां जा रहा है कि जब तक आपका प्यार आपके साथ है तो यह समझ लीजिए कि आप जिंदगी की हर जंग जीत सकते हैं।
13-Shayari Of Rahat Indori : औकात (लेखक-राहत इंदौरी)
शाखों से टूट जाए वो पत्ते नहीं हैं हम,
आंधी से कोई कह दे की औकात में रहें।
व्याख्या
इस शायरी में शायर राहत इंदौरी जी द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ लोग जिंदगी में ठोकरे खा खा कर खुद को इतना मजबूत बना लेते हैं कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता किसी भी आंधी या तूफान के आने से वह अपनी जगह पर पुख्ता होते हैं।
14– सफर (लेखक-राहत इंदौरी)
राह के पत्थर से बढ़कर कुछ नहीं हैं मंज़िलें
रास्ते आवाज देते हैं सफर जारी रखो।
व्याख्या
इस शायरी में शायरी राहत इंदौरी जी द्वारा कहा जा रहा है कि यदि आपको अपने सपनों की मंजिल को पार करना है तो रास्ते में बहुत सारे कांटे और पत्थर आपको मिलेंगे लेकिन किसी भी हाल में अपना सफर बीच में नहीं छोड़ना है। कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने के लिए अपना सफर हमेशा जारी रखना चाहिए।
15-Shayari Of Rahat Indori : सफर (लेखक-राहत इंदौरी)
गज़ब का प्यार था उस की उदास आँखों में,
गुमान तक ना हुवा की वो बिछड़ने वाली है।
व्याख्या
शायरी में शायर राहत इंदौरी जी द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ लोग हमारे साथ इतने प्यार से रहते हैं और उनकी आंखों में इतना प्यार होता है हमारे लिए उनके बिछड़ने का गुमान तक हमको नहीं होता।
हम आशा करते हैं दोस्तों की आपको हमारा आज का यह आर्टिकल अवश्य ही पसंद आया होगा आगे भी हम आपके लिए बहुत ही बेहतरीन शायरों की शायरी लेकर आते रहेंगे और आप इसी तरह अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें।