Shayari Of Love In Hindi: हेलो दोस्तों जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि अपने दिल की बात दूसरों तक पहुंचाने के लिए शायरी से बेहतरीन रास्ता दूसरा कोई और नहीं है और अगर यह शायरी उर्दू जबान में की जाए तो आपकी बात कहने के अंदाज में चार चांद लग जाते हैं। वैसे तो शायरी किसी भी भाषा में की जाए सभी में अच्छी लगती है लेकिन उर्दू एक ऐसी समान है जो बहुत सादा और तहजीब अंदाज में बोली जाती है। तो दोस्तों आज हम आपके लिए उर्दू की बेहतरीन शायरी लेकर आए हैं यदि आपको उर्दू शायरी पसंद है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
ALSO READ BEST OF SHAYARI IN HINDI
1-Shayari Of Love In Hindi : आरज़ू
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अपनी जिंदगी में सिर्फ एक से मोहब्बत करते हैं और उसे ही अपनी दुनि या बना लेते हैं।
2- इंतिहा
मेरी दिल की धड़कन और सदा तू हीं है,
मेरी पहली और आखिरी वफ़ा तू हीं है,
चाहा है तुझे चाहत से भी बढ़ कर मैंने,
मेरी चाहत और चाहत की इंतिहा ही तू है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि जब आप किसी से मोहब्बत करते हैं तो वह शक्स आपके दिल में धड़कनों की तरह बस जाता है और उसी एक शख्स से आपको वफा और चाहत की आस और उम्मीद रहती है। कुछ लोग मोहब्बत की में इंतेहा की हद पार कर देते हैं।
3-Shayari Of Love In Hindi : करीब
इससे ज़्यादा तुझे और कितना करीब लाऊँ मैं,
तुझे दिल में रख कर भी तो मेरा दिल नहीं भरता।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि चाहे हमारे अपने हो या हमारा प्यार कुछ लोगों से हम इस कदर अटैच हो जाते हैं कि उन्हें दिल में रखने के बाद भी हमारा दिल नहीं भरता।
4- कसक
हमें सीने से लगाकर हमारी सारी कसक दूर कर दो,
हम सिर्फ तुम्हारे हो जाऐ हमें इतना मजबूर कर दो।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि कुछ लोग प्यार के हाथों इतने मजबूर हो जाते हैं कि वह उनसे यह उम्मीद लगा बैठते हैं कि जिस तरह वह शक्स हमारी दुनिया है उसी तरह हम भी उनकी दुनिया बन जाए।
5-Shayari Of Love In Hindi : करीब
मेरे दिल ने जब भी खुदा से दुआ माँगी है,
हमेशा तुझे ही माँगा है और तेरी वफ़ा माँगी है,
जिस मोहब्बत को देख के इस दुनिया को रश्क आए,
हर पल तुझसे प्यार करने की वो अदा माँगी है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि जब हम किसी से मोहब्बत करते हैं तो h इबादत और दुआओं में अपने प्यार की सलामती और उसके साथ की दुआ करते हैं। हमेशा खुदा से उसकी वफ़ा और उसका साथ मांगने की दुआ की जाती है। हर कोई चाहता है कि उनका प्यार उनके साथ वफा के साथ रहे ताकि दुनिया वालों को देखकर भी रश्क आए कि काश हमें भी ऐसे ही कोई प्यार करता।
6- चांदनी रात
हक़ीक़त में ना सही तुम ख़्वाब बन कर ही मिला करो,
इस भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर ही मिला कर।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि चांदनी रात में अपने प्यार को याद करने में जो सुकून मिलता है वह और कहीं नहीं सिर्फ मन में एक ही बात एक ही ख्याल बार-बार आता है कि हकीकत में ना सही ख्वाब बनकर ही इस चांदनी रात को उजागर कर दो।
7-Shayari Of Love In Hindi : ख्वाब
सिर्फ ख्वाब होते तो क्या बात होती,
तुम तो ख्वाहिश बन बैठे, वो भी बेइंतहा।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि जब हम किसी से मोहब्बत करते हैं तो उसे पाने का केवल सपना नहीं देखते बल्कि उसे बेइंतेहा चाहने और पाने की ख्वाहिश कर बैठते हैं।
8- हद
हम अपने इख़्तियार की हद से गुजर गए,
चाहा तुम्हें तो प्यार की हद से गुजर गए,
जागी है अपने दिल में गुलाबों की आरज़ू,
जब मौसम-ए-बहार की हद से गुजर गए।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि जब कोई आप हो सच्चे दिल से मोहब्बत करता है तो वह इंसान अपने इख्तियार की हद से भी गुजर जाने को तैयार हो जाता है। मन करता है कि उसे पाने और चाहने की हद बेहद बन जाए।
9-Shayari Of Love In Hindi : मोहब्बत
तेरे खामोश होंठों पर मोहब्बत गुनगुनाती है
तू मेरी है मैं तेरा हूँ बस यही आवाज आती हैं।
व्याख्या
शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि जो लोग सच्चे दिल से मोहब्बत करते हैं उनके खामोश होठों पर भी मोहब्बत के तराने गुनगुनाते हैं और बस यही आवाज आती है कि हमेशा के लिए हम दोनों एक दूसरे के बन जाए।
10-Shayari Of Love In Hindi : मिसाल
भला मैं तुम्हारी मिसाल दूँ भी तो कैसे
जुल्म तो ये है कि बे-मिसाल हो तुम।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि जो लोग मोहब्बत में लॉयन और ईमानदार होते हैं सच में बेमिसाल होते हैं और उनकी मोहब्बत भी एक मिसाल कायम करती हैं।
11- बेइंतेहा
घायल कर के उसने पूछा मुझसे,
करोगे क्या मुझसे फिर मोहब्बत ,
मेरा दिल लहू-लुहान था मगर…
मेरे होंठों ने कहा बेइंतहा-बेइंतहा।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि जिन लोगों को मोहब्बत में धोखा मिल जाता है और वही शख्स दोबारा आपकी जिंदगी में आकर आपका साथ मांगता है तो उस वक्त दिल टूटने के बाद भी उसका साथ देने की चाहत बेइंतेहा बढ़ जाती है क्योंकि कुछ लोग मोहब्बत में बहुत सादा दिल और ईमानदार होते हैं।
12-Shayari Of Love In Hindi : एहसास
ए शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंजूर है
यादें हो या मुश्किल हो, यकीं हो या गुमान हो,
अल्फाज की शक्ल में एहसास लिखा जाता है
यहां पर पानी को प्यास लिखा जाता है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि मोहब्बत में एहसास बहुत जरूरी होता है। मोहब्बत में एक इंसान का साथ हर सूरत में मंजूर होता है, चाहे यादें हो या मुश्किल हो, यकीन हो या गुमान।
13-Shayari Of Love In Hindi : प्यार
मेरे जज़्बात वाकिफ से है मेरी कलम भी
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि आज के समय में किसी से सच्चे दिल से प्यार करना बहुत बड़ी बात है और उससे भी बड़ी बात यह है कि आपके जज्बात और आपकी कलम दोनों वाकिफ हूं आपकी मोहब्बत से क्योंकि जब आप प्यार लिखने जाए तो उसका नाम खुद-ब-खुद लिख जाए।
14- याद
चाहत है या दिल्लगी या यूँ ही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किससे दिल लगाया है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि आपने जिस इंसान से दिल लगाया है अगर आपको पता चल जाए कि वह इंसान आपको कितनी शिद्दत और इंतेहा से चाहता है तो उस शख्स को हर वक्त अपनी यादों में रखेंगे। भूलकर भी ऐसे लोग दिल से और यादों से कभी भुलाए नहीं जा सकते।
15-Shayari Of Love In Hindi : मेरा चांद
रात के शायद एक बजे होंगे
सोता होगा मेरा चांद।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि जब कोई सच्चे दिल से प्यार करता है तो उसके लिए आपको याद करने का कोई हक नहीं होता रात का चाहे कोई भी पहर हो वह हमेशा आपको अपनी यादों में बसाकर रखता है।
16- तकदीर
एक सपने की तरह सजा कर रखु
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखु
मेरी तक़दीर मेरे साथ नहीं वर्ना
ज़िंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखु।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा बताया जा रहा है कि जो इंसान किसी से सच्चे दिल से मोहब्बत करता है वह हमेशा कुछ इंसान को अपने पास अपने दिल में छुपा कर रखने की तमन्ना करता है।
17- सादगी महबूब की
कैसे बयां करे सादगी अपने महबूब की,
पर्दा हमीं से था मगर नजर भी हमीं पे थी।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि जा रहा है कि कुछ लोग इतने सादगी से अपनी मोहब्बत का इजहार करते हैं कि उसे अपने प्यार से पर्दा भी करते हैं लेकिन चुप चुप कर उसको ही निहारते हैं।
18- चाहत
चाहत हुई किसी से तो फिर बेइन्तेहाँ हुई,
चाहा तो चाहतों की हद से गुजर गए,
हमने खुदा से कुछ भी न माँगा मगर उसे,
माँगा तो सिसकियों की भी हद से गुजर गये।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ लोग प्यार इतनी शिद्दत से निभाते हैं कि उनकी चाहत की कोई हद नहीं होती है। और जब इंसान सच्चे दिल से अपनी मोहब्बत को पाने की दुआ खुदा से करता है तो उसकी सिसकियां भी हद से गुजर जाती हैं।
19- सबसे बड़ी खामी
मोहब्बत की सबसे बडी खामी ये है
की बरसो गुजर जाने के बाद भी मोहब्बत रहती है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि मोहब्बत में सबसे बड़ी खामी यह होती है कि वह इंसान हमारी जिंदगी से चला भी जाए और बरसों गुजर भी जाए तब भी मोहब्बत दिल में हमेशा रहती है।
20- वफा
वो दिल ही क्या जो किसी से वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर हम जिएं कभी खुदा ना करे,
रहेगी तेरी मोहब्बत मेरी जिंदगी बन कर,
ये बात और है कि ज़िन्दगी वफ़ा ना करे।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा बताया जा रहा है कि जो इंसान सच में किसी से मोहब्बत करते हैं वह उसके जाने के बाद भी अपने दिल में मोहब्बत और वफादारी पूरे दिल से रखते हैं। लोगों के दिल में मोहब्बत जिंदगी बनकर रहती है चाहे जिंदगी या वह इंसान वफा करे या ना करे।
21- मेरी जान
तेरी मुस्कुराहट मेरी पहचान है,
तेरी खुशी मेरी शान है,
कुछ भी नही मेरी जिंदगी में,
बस इतना समझ ले तू ही मेरी जान है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि जब कोई इंसान किसी से मोहब्बत करता है तो उसकी मुस्कुराहट और खुशी उसकी पहचान और शान बन जाती है। वह एक शख्स उसे इंसान में अपनी पूरी दुनिया बसा लेता है। मैंने बहुत कम लोग ऐसे हैं जो सच्ची मोहब्बत को अहमियत देते हैं वरना लोग तो कपड़ों की तरह लोग बदलते हैं।
22- प्यार का सफर
जिंदगी गुजर जाए पर प्यार कम ना हो,
याद हमें रखना चाहे पास हम ना हो,
कयामत तक चलता रहे प्यार का सफर,
दुआ करो रब से ये रिश्ता कभी खत्म ना हो।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा बताया जा रहा है कि कभी भी किसी से मोहब्बत करो तो ऐसी करो कि जिंदगी गुजर जाए लेकिन आप दोनों का प्यार एक दूसरे के प्रति कभी कम ना हो। चाहे दे इंसान आपके पास हो या ना हो लेकिन उसकी यादें हमेशा दिल में सजा कर रखनी चाहिए, और हमेशा दुआ करनी चाहिए कि यह रिश्ता कभी खत्म ना हो।
23- अपने संग ले जाना
मैं बन जाऊं रेत सनम
तुम लहर बन जाना
भरना मुझे अपनी बाहों में
अपने संग ले जाना।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि प्यार में एक दूसरे का साथ रहना बहुत जरूरी है। जब कोई आपसे सच्चे दिल से प्रेम करता है तो वह प्रेम आपके लिए आपकी दुनिया बन जाता है।
24- बंदगी
मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न अगर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि मोहब्बत में आशिक अपने प्यार को बहुत बड़े-बड़े दर्ज दे देते हैं देवी का बंदगी का जिंदगी का लेकिन यह बातें तब अच्छी लगती हैं जब आप सच में किसी से प्यार करते हैं। दिखावे के लिए जाते गया प्यार आपको कभी वह एहसास नहीं दे सकता जो सच्चे प्यार में होते हैं।
25- मेरा नाम तेरे नाम के साथ
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा बताया जा रहा है कि दो लोग जो एक दूसरे के प्रेम में होते हैं उन्हें अपना नाम एक दूसरे के नाम के साथ जुड़ा अच्छा लगता है और उससे भी ज्यादा खूबसूरत हसीन शाम में एक दूसरे का साथ लगता है।
26- फिक्र
जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि एक प्यार करने वाला सच्चा साथी अपने प्यार के साथ बैथाकर सारी दुनिया और अपनी परेशानियों की फिक्र को भूलाकर उसके दिल की बात सुनना चाहता है।
27- नसीब
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा बताया जा रहा है कि हमारे हाथों की लकीरें यह किस्मत यह नसीब यह सब एक धोखा और फरेब है एक दूसरे का साथ रहना मुकम्मल जिंदगी के मायने हैं। कहते हैं कि दुआओं से नसीब को बदला जा सकता है। यदि आप भी किसी से सच्ची मोहब्बत करते हैं और मिलना आपकी किस्मत में नहीं तो दुआओं से अपनी किस्मत को बदलने की ताकत रखिए।
28- सितारा
जब तलक तेरा सहारा है मुझे,
गहरा पानी भी किनारा है मुझे,
ना भी चमके तो कोई बात नही,
तू तो वैसे भी सितारा है मुझे।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि यदि आप किसी इंसान से बहुत ज्यादा प्रेम करते हैं तो उसका सहारा ही आपके लिए बहुत अहमियत रखता है। आप उसे एक शख्स के लिए चमकते सितारा है चाहे आपकी चमक नहीं भी है फिर भी आप उसके लिए एक रोशनी की उम्मीद है।
29- नशा
नशा था तेरे प्यार का जिसमे
हम खो गए, हमें भी नही
पता चला कब हम तेरे हो गए।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ लोग किसी की प्यार में इस तरह ग्राफ्ट होते हैं जैसे उन्होंने कोई नशा कर लिया हो और उनको पता ही नहीं चलता कि कब वह इंसान को अपना बना बैठे और उसके बन बैठे।
30- आदाओ
तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नही है
अब मेरी आंखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है
तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे
इतना ही जानो, मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नही
है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा आ रहा है कि कहा जा रहा है अपने वाला शब्द आपसे कितनी मोहब्बत करता है। यह जरूरी नहीं जरूरी यह है कि आप उसके लिए कितने हम है और कहा तक आप दोनों एक दूसरे के साथ चल सकते हैं। बस में बड़ी-बड़ी बातें करना आसान है लेकिन असल बात तो तब है जब कोई शख्स आप ही की तरह आपको चाहे।
हम आशा करते हैं कि आपको हमारा आज का यह उर्दू शायरी आर्टिकल अवश्य ही पसंद आया होगा और अवश्य ही आप अपने दिल की बात अपने प्यार तक पहुंचाने के लिए शायरी को आपने एहसास में जरूर शामिल करेंगे। हम आपके लिए इसी तरह के आर्टिकल लेकर आते रहेंगे और आप इसी तरह अपना सपोर्ट बनाए रखें।