Motivational Shayari: आज हम आपके लिए अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हौसला देने वाली मोटिवेशन शायरी लेकर आए हैं जिसे पढ़कर बेशक आपका दिन बहुत अच्छा तो गुजरेगा ही और इसी के साथ-साथ आपको हौसला और साहस का भी अनुभव महसूस होगा। जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए कदम कदम पर हमें हौसलों की और मोटिवेशन की आवश्यकता पड़ती है जिसके लिए आप मोटिवेशन कविताएं मोटिवेशन शायरी और मोटिवेशन से भरपूर किताबों का सहारा ले सकते हैं। अगर आप भी अपने दिन की शुरुआत पॉजिटिव और मोटिवेशन एनर्जी के साथ करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
1- अपनी जगह (लेखक-अनवर शऊर)
इत्तिफ़ाक़ अपनी जगह ख़ुश-क़िस्मती अपनी जगह
ख़ुद बनाता है जहाँ में आदमी अपनी जगह।
व्याख्या
इस शायरी में शायर शायर अनवर शाह जी द्वारा कहा जा रहा है कि इत्तेफाक और खुशकिस्मती अपनी जगह है लेकिन तो तरक्की में अपना मुकाम खुद बनाता है।
2- रौशनी (लेखक-अख़्तर शीरानी)
इन्हीं ग़म की घटाओं से ख़ुशी का चाँद निकलेगा
अँधेरी रात के पर्दे में दिन की रौशनी भी है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा बताया जा रहा है कि कभी-कभी इंसान को उसकी जिंदगी में इतने कठिन रास्तों में चलना पड़ता है लेकिन अच्छी बात यह है कि संघर्ष करने के बाद अंधेरी रात के पीछे दिन की रोशनी भी अवश्य मिलती है।
3- Motivational Shayari: ख़ुदा (लेखक-बेदम शाह वारसी)
कश्तियाँ सब की किनारे पे पहुँच जाती हैं
नाख़ुदा जिन का नहीं उन का ख़ुदा होता है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर बेदम शाह वारसी द्वारा बताया जा रहा है कि साहस और हौसले के बल पर हर इंसान अपनी परिस्थितियों को किनारे पर पहुंचा सकता है क्योंकि जिनका कोई नहीं होता उनका खुदा होता है।
4- मुक़द्दर (लेखक-निदा फ़ाज़ली)
कोशिश भी कर उम्मीद भी रख रास्ता भी चुन
फिर इस के बाद थोड़ा मुक़द्दर तलाश कर।
व्याख्या
इस शायरी में शायर निदा फ़ाज़ली द्वारा बताया जा रहा है कि मनुष्य को हमेशा कोशिश और उम्मीद का रास्ता चुन कर आगे बढ़ना चाहिए और इन रास्तों का चुनाव करते समय भगवान से प्रार्थना अवश्य करनी चाहिए। जो अधूरी कमी रह जाती है,वह प्रार्थना से पूरी हो जाती है।
5- Motivational Shayari: मंज़िल (लेखक-हफ़ीज़ बनारसी)
चले चलिए कि चलना ही दलील-ए-कामरानी है
जो थक कर बैठ जाते हैं वो मंज़िल पा नहीं सकते।
व्याख्या
इस शायरी में शायर हफीज बनारसी द्वारा कहा जा रहा है कि जिंदगी में अगर सफलता पानी है तो बिना रुके अपने मंजिल के रास्ते पर चलते रहना चाहिए क्योंकि जो लोग थक कर कहीं रुक जाते हैं उन लोगों को कभी भी मंजिल नहीं मिलती।
6- जंजीर (लेखक-मजरूह सुल्तानपुरी)
देख ज़िंदाँ से परे रंग-ए-चमन जोश-ए-बहार
रक़्स करना है तो फिर पाँव की ज़ंजीर न देख।
व्याख्या
इस शायरी में शायर मजनू सुल्तानपुरी द्वारा बताया जा रहा है कि जीवन में कामयाबी हासिल करने के लिए पाव में पड़ी जंजीरे और पुराने रीति-रिवाजों को परे रखकर आगे बढ़ना चाहिए।
7- काँटा (लेखक-राहत इंदौरी)
न हम-सफ़र न किसी हम-नशीं से निकलेगा
हमारे पाँव का काँटा हमीं से निकलेगा।
व्याख्या
इस शायरी में शायर राहत इंदौरी जी द्वारा कहा जा रहा है कि जीवन के किसी भी पड़ाव में आगे पड़ने पर जितनी भी ठोकरे और कांटे आपके पैरों में छुपते हैं उन्हें निकालने या आपको उठाने के लिए कोई नहीं आता बल्कि आपको खुद ही उठना पड़ता है।
8- अपना हाल (लेखक-अज़ीज़ लखनवी)
पैदा वो बात कर कि तुझे रोएँ दूसरे
रोना ख़ुद अपने हाल पे ये ज़ार ज़ार क्या।
व्याख्या
इस शायरी में शायर अजीज़ लखनवी जी द्वारा कहा जा रहा है कि अपने हाल पर रोने से क्या फायदा बल्कि अपने अंदर ऐसा हुनर पैदा करो कि आपके चले जाने पर दूसरे आपके लिए रोए।
9- Motivational Shayari: मंजिल
फासलों से तय नहीं होते मंजिलों की दूरी
अक्सर फैसले ही तय करती है कितनी पास है मंजिल।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा बताया जा रहा है कि मंजिल फासलों से पैर नहीं की जाती बल्कि पास में ही तय करते हैं कि आपकी मंजिल आप से कितनी दूरी पर है या आपकी कितने पास है।
10- मंजिल ना भूलना (लेखक-अदीब सहारनपुरी)
मंज़िलें न भूलेंगे राह-रौ भटकने से
शौक़ को तअल्लुक़ ही कब है पाँव थकने से।
व्याख्या
इस शायरी में शायर अदीब सहारनपुरी द्वारा कहा जा रहा है कि मंज़िल के रास्ते पर चलते चलते कभी भी अपनी राह नहीं भटकने चाहिए क्योंकि हो सकता है कि आपके कदम लड़खड़ाए और आप अपनी मंजिल से लड़खड़ा जाए।
11- Motivational Shayari: चराग़ जलाना (लेखक-अज़हर इनायती)
ये और बात कि आँधी हमारे बस में नहीं
मगर चराग़ जलाना तो इख़्तियार में है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर अजहर इनायती द्वारा बताया जा रहा है कि जीवन में कठिनाई आना हमारे हाथ में नहीं लेकिन उस कठिनाई और परेशानी का सामना करना हमारे हाथ में अवश्य हैं। इसलिए कभी भी अंधेरों से नहीं घबराना चाहिए।
12- सफलता
बार बार मिली हुई असफलता ही
व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है ।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि जिंदगी में अगर सफलता प्राप्त करने हेतु आपको बार-बार सफलता के रास्ते से गुजरना होगा। असफलता का रास्ता ही आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।
13- मेहनत
मोहताज नहीं हम किस्मत के
मेहनत इतना करेंगे कि किस्मत भी हार मान जाएगी।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है मनुष्य को अपने जीवन में इतनी मेहनत करनी चाहिए आपकी किस्मत भी हार मानने को मजबूर हो जाए क्योंकि कुछ लोग किस्मत के मोहताज नहीं होते।
14- Motivational Shayari: उड़ान
झूठी शान के परिंदे ही अक्सर ज्यादा फड़फड़ाते है क्योंकि बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा बताया जा रहा है कि कभी भी अपनी झूठी शान दिखाने के लिए लोगों से अपनी कामयाबी का बढ़ा चढ़ाकर ढिंढोरा नहीं पीटना चाहिए कामयाब इंसान बाज़ की तरह उड़ान भरता है जिसमें कोई शोर और आवाज नहीं होती।
15- भरोसा
आपको सब कुछ मिलेगा जीवन में
जब आप किस्मत से ज्यादा मेहनत पर भरोसा करोगे।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा बताया जा रहा है कि इंसान को अपनी मेहनत पर इतना भरोसा है आपको अपनी किस्मत पर डिपेंड ना होना पड़े क्योंकि मेहनत से ही जीवन में सब कुछ पाया जा सकता है।
16- तक़दीर
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि जिस तरह से कड़ी से कड़ी जोड़ने पर जंजीर बन जाती है उसी तरह मेहनत से मेहनत करने पर 1 दिन आपकी तकदीर आसमान में चमकते सितारों की तरह अवश्य ही चमकेगी।
17- Motivational Shayari: तूफान
जो तूफानों में पलते हैं
अक्सर वही दुनिया को बदलते हैं।
व्याख्या
शायरी में शायर द्वारा बताया जा रहा है कि जो लोग अक्सर तूफानों का सामना हौसलों के साथ करते हैं अक्सर उन्हीं में दुनिया को बदलने का हौसला और साहस होता है।
18- संघर्ष
जीवन में संघर्ष आए तो घबराना नहीं क्योंकि
ये जिंदगी भी उसी के साथ खेलती हैं मेरे दोस्त
जो खिलाड़ी लाजवाब होता है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि कभी भी संघर्ष का सामना करते हुए घबराना नहीं चाहिए क्योंकि जिंदगी भी उसी की आजमाइश लेती है जो खुदा की नजर में लाजवाब खिलाड़ी होते हैं।
19- हार नहीं मानना
सफलता की राह में अक्सर रूकावटें तो आती ही है पर यहां मंजिल भी उन्हीं को मिलती है जो हार नहीं मानते।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि सफलता की राह में अक्सर रुकावट आया करती हैं लेकिन यह बात भी सच है कि जो लोग हार नहीं मानते कामयाबी की मंजिल भी उन्हीं को मिलती है।
20- सियासत (लेखक- शकील बदायूंनी)
कांटों से गुज़र जाता हूं दामन को बचा कर
फूलों की सियासत से मैं बेगाना नहीं हूं।
व्याख्या
इस शायरी में शायर शकील बदायूनी द्वारा कहा जा रहा है कि सफलता के रास्ते पर कांटो से खुद को बचाकर चलना चाहिए क्योंकि अक्सर आपके अपने ही आपके साथ सियासत चल जाते हैं और आपको पता भी नहीं चलता।
उम्मीद करते हैं दोस्तों की आपको हमारा मोटिवेशन से भरपूर आर्टिकल अवश्य ही आपको पसंद आया होगा और इन शायरी को पढ़कर अवश्य ही आपका दिन अच्छा गुजरेगा। आगे भी हम आपके लिए चुनिंदा और बेहतरीन शायरी अपने लेख के माध्यम से लेकर आते रहेंगे और आप इसी तरह हमारे इन आर्टिकल्स को पढ़ते रहें और अपना प्यार देते रहें।