Love Shayari in Hindi: जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि आज के भागदौड़ भरे माहौल में सभी की जिंदगी में प्यार का होना बेहद जरूरी है क्योंकि आजकल लोग अपने कामों में बिजी होने के कारण अपनों से दूर होते जा रहे हैं। कुछ लोग लोगों को परिवार से जो देखभाल और मोहब्बत चाहिए होती है कुछ मजबूरियों के कारण नहीं मिल पाती। कुछ लोग घरवालों से दूर होकर बाहर प्यार की तलाश में निकल पड़ते हैं। जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि आज के समय में सच्चा प्यार मिलना बहुत मुश्किल है कुछ ही ऐसे नसीब वाले लोग होंगे जिन्हें सच्चा प्यार और उसका साथ नसीब होता है। अगर आपका प्यार आपके साथ है तो यकीनन आप बहुत नसीब वाले हैं। दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल प्यार भरी शायरी पर डिपेंड है जिसे पढ़कर आपको भी सच्चे प्यार की खुशबू जरूर महसूस होगी तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें।
1- इश्क़ (लेखक- शकील बदायूनी)
ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया।
व्याख्या
इस शायरी में शायर शकील बदायूनी जी द्वारा बताया जा रहा है कि कभी-कभी मोहब्बत का अंजाम इतना भयानक होता है कि हमारी आंख से आंसू रुकने का नाम ही नहीं लेते हैं।
2- इश्क़ (लेखक- मुस्तफ़ा ज़ैदी)
इन्हीं पत्थरों पे चल कर अगर आ सको तो आओ
मेरे घर के रास्ते में कोई कहकशाँ नहीं है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर मुस्तफा जेदी जी द्वारा कहा जा रहा है कि मोहब्बत का रास्ता कभी भी सीधा और सरल नहीं होता। मोहब्बत के रास्ते में आपको यकीनन कांटे और गर्म अंगारे ही मिलते हैं ना कि फूल।
3- Love Shayari in Hindi: इश्क़ (लेखक- दाग़ देहलवी)
मिलाते हो उसी को ख़ाक में जो दिल से मिलता है
मेरे जैसे चाहने वाला बड़ी मुश्किल से मिलता है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर दाग देहलवी जी द्वारा बताया जा रहा है कि बहुत कम ऐसे लोग होते हैं जिन्हें सच्चा प्यार करने वाला हमसफर नसीब होता है।
4- इश्क़ (लेखक- जिगर मुरादाबादी)
दिल में किसी के राह किए जा रहा हूँ मैं
कितना हसीं गुनाह किए जा रहा हूँ मैं।
व्याख्या
इस शायरी में शायर जिगर मुरादाबादी द्वारा बताया जा रहा है कि कई बार हम बिना किसी आज उम्मीद के अपने प्यार के लिए जगह बनाते जाते हैं और सामने वाले को एहसास तक नहीं होता।
5- महबूब (लेखक- फ़िराक़ गोरखपुरी)
तुम मुख़ातिब भी हो क़रीब भी हो
तुम को देखें कि तुम से बात करें।
व्याख्या
इस शायरी में शायर फिराक गोरखपुरी जी द्वारा कहा जा रहा है कि जब आपका सच्चा प्यार आपके करीब हो और आप से बात कर रहा हो तो उस वक्त एक सच्चे प्यार करने वाले को समझ नहीं आता कि वह अपने प्यार को देखे या फिर उनसे बात करें।
6- Love Shayari in Hindi: फ़ासला (लेखक- बशीर बद्र)
बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना
जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता।
व्याख्या
इस शायरी में शायर बशीर बद्र जी द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ लोग अपनी सच्ची मोहब्बत निभाने पर आ जाए तो उन दो लोगों के बीच चाहे कितना ही फैसला क्यों ना हो लेकिन सच्चे दिल से निभाते जरूर है।
7- इश्क़ (लेखक- जिगर मुरादाबादी)
ये इश्क़ नहीं आसाँ इतना ही समझ लीजे
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर जिगर मुरादाबादी जी द्वारा कहा जा रहा है कि इश्क का रास्ता कभी भी आसान नहीं होता। प्यार को अपनी मंजिल तक पहुंचाने के लिए आग का दरिया भी पार करना पड़ता है और समंदर में डूबना भी पड़ता है।
8- Love Shayari in Hindi: इश्क़ (लेखक- अमीर मीनाई)
तुम को आता है प्यार पर ग़ुस्सा
मुझ को ग़ुस्से पे प्यार आता है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर अमीर मुनाई जी द्वारा बड़ी ही प्यारी बात कही जा रही है कि कुछ लोगों को प्यार पर गुस्सा आता है और कुछ लोगों को गुस्से में भी प्यार नजर आता है।
9- मोहब्बत (लेखक- दाग़ देहलवी)
हज़ारों काम मोहब्बत में हैं मज़े के ‘दाग़’
जो लोग कुछ नहीं करते कमाल करते हैं।
व्याख्या
इस शायरी में शायर दाग देहलवी जी द्वारा बताया जा रहा है कि कुछ लोग मोहब्बत में सीरियस ना होते हुए भी अपने बर्ताव और मोहब्बत से कमाल कर जाते हैं।
10- याद (लेखक- बहादुर शाह ज़फ़र)
कितना है बद-नसीब ‘ज़फ़र’ दफ़्न के लिए
दो गज़ ज़मीन भी न मिली कू-ए-यार में।
व्याख्या
इस शायरी में शायर बहादुर शाह जफर द्वारा कहा जा रहा है कि कुछ लोग मोहब्बत के मामले में इतने बदनसीब होते हैं कि वह खुदकुशी करने जैसा कदम उठाते हैं लेकिन वह यह क्यों भूल जाते हैं कि यह कदम उठाने के बाद भी मोहब्बत फिर भी नही मिलेगी।
11- हिचकी (लेखक- क़तील शिफ़ाई)
आख़री हिचकी तेरे जाने पे आए
मौत भी मैं शाइराना चाहता हूं।
व्याख्या
इस शायरी में शायर क़तील शिफ़ाई द्वारा कहा जा रहा है कि जब आप किसी से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं और वह इंसान आपकी जिंदगी से जाने लगता है तो आपके जाने पर आपका साथी मौत की तमन्ना कर बैठता है और कहता है कि आखिरी हिचकी उसके प्यार के नाम पर आए।
12- Love Shayari in Hindi: अफ़्साना (लेखक- मजाज़ लखनवी)
दफ़्न कर सकता हूं सीने में तुम्हारे राज़ को
और तुम चाहो तो अफ़्साना बना सकता हूं मैं।
व्याख्या
इस शायरी में शायर मजाज लखनवी द्वारा बताया जा रहा है कि जब कोई आप से मोहब्बत करता है तो वह आपके राज अपने सीने में दफन भी कर सकता है और आपके कहने पर अफसाना भी बना सकता है।
13- जलन (लेखक- दुष्यंत कुमार)
मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही
हो कहीं भी आग लेकिन आग जलनी चाहिए।
व्याख्या
इस शायरी में शायद दुष्यंत कुमार जी द्वारा कहा जा रहा है कि जब दो लोग एक दूसरे से सच्ची मोहब्बत करते हैं तो वह दो जिस्म और एक जान की तरह होते हैं। जहां अगर एक परेशान होता है तो दूसरे को खुद ब खुद एहसास हो जाता है।
14- Love Shayari in Hindi: पास होते (लेखक- मोमिन ख़ां मोमिन)
तुम मिरे पास होते हो गए
जब कोई दूसरा नहीं होता।
व्याख्या
इस शायरी में शायर मोमिन खान द्वारा बताया जा रहा है कि जब जिंदगी में आपके अपने आपका साथ छोड़ देते हैं तो आपका साथी आपके लिए सब कुछ हो जाता है। ऐसे लोग बहुत कम लोगों को मिलते हैं, जो किसी का साथ ना होते हुए भी आपका साथ देते हैं।
15- सियासत (लेखक- शकील बदायूंनी)
कांटों से गुज़र जाता हूं दामन को बचा कर
फूलों की सियासत से मैं बेगाना नहीं हूं।
व्याख्या
इस शायरी में शायर शकील बदायूनी द्वारा कहा जा रहा है कि बहुत से लोग लोगों की सियासत से वाकिफ होते हैं और वे अपना दामन कांटों से बचाकर चला ज्यादा पसंद करते हैं।
हम आशा करते हैं दोस्तों कि आपको आज का हमारा यह प्यार भरा आर्टिकल अवश्य ही पसंद आया होगा और इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अवश्य ही आपके चेहरे पर मुस्कान आई होगी और आपका दिन बन गया होगा। आप ऐसे ही रोज हमारे आर्टिकल के साथ अपने दिन की शुरुआत करें और अपना प्यार बनाए रखें। हम आपके लिए इसी तरह दिलचस्प और प्यार भरी शायरी लेकर आते रहेंगे।