Heart Touching Shayari Of A Love
हेलो दोस्तों आज हम आपके लिए अपने सर टिकल के माध्यम से हार्ट टचिंग प्यार भरी शायरी लेकर आए हैं अगर आप भी इस तरह की शायरी पढ़ना और लिखना पसंद करते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पढ़ें। कई बार अपने प्यार का एहसास दूसरों को कराने के लिए हमें शायरी का सहारा लेना पड़ता है क्योंकि शायरी से बहुत कम अल्फाजों में बहुत कुछ बयान किया जा सकता है।
ASLO READ BEST OF URDU SHAYARI
1-Heart Touching Shayari : कायनात
किसी को देख कर धीमें से मुश्कुरा देना,
किसी के वास्ते ये पूरी कायनात होती है।
व्याख्या
द्वारा यह कहा जा रहा है कि जो इंसान किसी अपने से सच में मोहब्बत करता है उसकी एक मुस्कुराहट में भी पूरी कायनात होती है क्योंकि जो सच में प्यार करता है वह हमेशा हमारी खुशी की ख्वाहिश रखता है।
2- धड़कन
जब भी बारिश आती हैं,
ख्यालों में तुम आते हो,
हवा बनकर तुम प्यारी सी,
दिल की धड़कन बन जाते हो।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि किसी के प्यार में होते हैं तो जब पहली बारिश आती है तो उसके ख्यालों में गुम हो जाते हैं क्योंकि जब ठंडी हवा हमारे पास से होकर गुजरती है तो उसकी यादें हमारे दिल की धड़कन बन जाती हैं।
3-Heart Touching Shayari : चांद से हसीन चेहरा
चांद से भी हसीन आपका चेहरा लगता है,
इसीलिए इस चेहरे पर मेरा ये दिल धड़कता है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि जिन लोगों से हम सच में प्यार करते हैं उनकी तारीफ के लिए कभी-कभी अल्फाज कम पड़ जाते हैं। अपने प्यार का चेहरा चांद से भी हसीन लगने लगता है इसीलिए वह इंसान हमारे दिल की धड़कन बन जाता है।
4- याद
मेरा दिल तो हर पल धड़कता था,
तेरी यादों में हर पल तड़पता था।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि जब कोई इंसान किसी के प्यार में पड़ जाता है तो हर पल दिल उसकी याद में तड़पता है और उसे याद करके धड़कता है।
5-Heart Touching Shayari : तुझ से नाराज नही
दिल नाराज नही था मेरा पर तुमने,
मुंह फेर लिया था हमे देखने से।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि किसी इंसान को एक तरफा मोहब्बत नहीं करनी चाहिए क्योंकि जब एक शख्स आपसे मुंह फेर लेता है तो दिल को बहुत तकलीफ होती है महत्वपूर्ण बात यह है कि हम उस इंसान से नाराजगी भी नहीं दिखा सकते।
6- किसी की कमी
कोई कितना ही खुश मिजाज क्यों न हो,
रुला देती है किसी की कमी कभी कभी।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि भले भले ही कोई इंसान कितना ही स्ट्रांग क्यों ना बन जाए कितना ही खुशमिजाज क्यों ना हो लेकिन कभी कभी किसी की कमी और यादें आंखों में आंसू ला ही देती हैं।
7-Heart Touching Shayari : गलती
मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि कुछ लोग एक ऐसे हमसफर की तलाश में होते हैं जो चाहते हैं कि उनका साथी उनके हर बात पर लाड और नखरे उठाये। यहां तक कि हम सफर यह भी चाहता है कि गलती करने पर भी उसको प्यार से गले लगा कर समझाएं।
8- सफर
कितना दिलचस्प है मोहब्बत का यह सफर,
दिल ही दरिया है और दिल ही किनारा है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि मोहब्बत का सफर भी बड़ा दिलचस्प और अजीब रास्ते पर ले चलता है जहां दिल को दरिया भी बनाना पड़ता है और उसे किनारे तक भी ले जाना पड़ता है।
9-Heart Touching Shayari : आसू
जिनकी आँखों में लिखा है रोना महज,
वो सिर्फ मुस्कुरा दे तो आंसू निकल जाते है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा ही बताया जा रहा है कि जो लोग ऊपर से खुशमिजाज होते हैं उनकी आंखे हमेशा आंसू से नम रहती है। अगर ऐसे लोग मुस्कुरा भी देते हैं तो उनकी आंखों से आंसू निकल आते हैं।
10- रिवाज़
रिवाज तो यही है दुनिया का,
मिल जाना और बिछड़ जाना,
पर जाने तुझ से ये कैसा रिश्ता है,
ना मिलती हो ना बिछड़ती हो।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि आज के समय में भी लोग सच्ची मोहब्बत पर जाने के बाद मिलते भी हैं और बिछड़ भी जाते हैं क्योंकि यह दुनिया का रिवाज है। पर कुछ लोगों से रिश्ता ऐसा हो जाता है कि रिश्ता खत्म होने के बाद भी ना मिल सकते हैं और ना बिछड़ सकते हैं।
11-Heart Touching Shayari : हिसाब
हर बात पे रंजिशें हर बात पे हिसाब,
शायद मैंने इश्क नहीं नौकरी कर ली।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि कुछ लोग प्यार में इतनी फालतू बात करते हैं कि हर बात पर उनको हिसाब चाहिए होता है लेकिन ऐसा प्यार प्यार नहीं सिर्फ एक नौकरी जैसा लगता है।
12- दुआ
मैंने जब खुदा से कहा,
तू मेरी दुआ भी कभी कुबूल कर दे,
उसने भी मुस्कुरा कर कह दिया,
तू एक ही शक्श को मांगना छोड़ दे।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि जब हम खुदा से अपनी दुआओं में एक ही शख्स को मांगते रहते हैं तो अगर वह आपके नसीब में होता है तो आपको यकीनन मिल जाता है। लेकिन कई बार हमारी दुआएं इसलिए भी कुबूल नहीं होती क्योंकि हम सिर्फ उसी शख्स को दुआओं में मांगते हैं जो हमारे नसीब में ही नहीं।
13-Heart Touching Shayari : मजबूर
दिल को कितना मजबूर कर दिया तुमने,
तुम्हारे सिवा किसी को देखना ही नहीं है इसे।
व्याख्या
शायरी में शायरी द्वारा यह बताया जा रहा है कि कुछ लोग मोहब्बत में हमें इतना मजबूर कर के छोड़ जाते हैं कि उस इंसान के अलावा किसी और से प्यार तो बहुत दूर की बातें किसी और को देखना तक हमें गवारा नहीं होता।
14- चाहत
मानता ही नहीं कमबख्त दिल उसे चाहने से,
मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि जो इंसान आपके प्यार के कदर किए बिना छोड़ कर चला जाता है कमबख्त दिल उसे चाहने से बात ही नहीं आता।
15-Heart Touching Shayari : मजबूर
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है की,
दिल करता है दिनभर तुम्हे तंग करता हूँ।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा बताया जा रहा है कि कई बार हम कुछ लोगों से इतनी मोहब्बत कर बैठते हैं कि उनके गुस्से पर भी प्यार आता है और मन करता है कि हम ऐसे ही उन्हें दिनभर तंग करते रहे।
हम आशा करते हैं दोस्तों कि आपको हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल अवश्य पसंद आ रहे होंगे आगे भी हम आपके लिए इसी तरह के आर्टिकल लेकर आते रहेंगे और आप इसी तरह हमारे आर्टिकल को अपना प्यार देते रहें।