Breakup Shayari in Hindi: हेलो फ्रेंड्स! जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि आज के समय में किसी का भी दिल तोड़ना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि आजकल लोगों के दिलों में किसी के प्रति कोई जज्बात और फिलिंग्स की कदर ही नहीं है। अपनी मर्जी से जब चाहा किसी से रिश्ता बनाते हैं और जब चाहा तो किसी से ब्रेकअप जैसा छोटा शब्द इस्तेमाल करके उसका दिल तोड़ कर चले जाते हैं। आज हम आपके लिए ब्रेकअप शायरी लेकर आए हैं यह शायरी लोगों के लिए है जिन्होंने किसी का दिल तोड़ा है या जिनका दिल टूटा हुआ है। यदि आपको हमारी ये ब्रेकअप शायरी अच्छी लगती है तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।
1- फरेब
खुदा की मर्ज़ी बोलकर बिछड़ गया
एक शख्स खुदा के नाम पर फरेब कर गया।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि कुछ लोग खुदा की मर्जी और नसीब का सहारा लेकर दूसरे लोगों के साथ छल फरेब करके दिल तोड़ जाते हैं।
2- यादें
सिसकियां लेता है वजूद मेरा
नोच नोच कर खा गई याद तेरी।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि कुछ लोग दिल तोड़ कर चले जाते हैं और सामने वाला शख्स जो सच्ची मोहब्बत करता है वह उसे एक शख्स की यादों में डूब डूब कर अपना वजूद ही खत्म कर लेता है।
3- Breakup Shayari in Hindi: नहीं माने
उसने अभी खा ही था घरवाले
और में समझ गया नही मानेंगे।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि कुछ लोग मोहब्बत में ऐसे भी होते हैं कि सच्ची मोहब्बत का दावा करते हैं और जिंदगी भर साथ निभाने पर घरवालों का बहाना करके छोड़ देते हैं।
4- चाहत
हमे न देख ज़माने की गर्द आंखो से
तुझे खबर नही हम तुझको कितना चाहते हैं।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि लोगों का क्या है लोगों की नजरों से अपने प्यार को देखोगे तो धुंधला ही दिखाई देगा किसी को जानने के लिए दुनिया वालों की नहीं बल्कि उस एक शख्स पर ध्यान देना चाहिए जो आपको तहे दिल से चाहता है।
5- गलतियां
जिसको आज मुझमें हजारों गलतियां नजर आ रही है
कभी उसी ने कहा था तुम जैसी भी हो बस मेरी हो।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि जो इंसान कभी किसी समय कहता था कि तुम सिर्फ मेरी हो आज लोगों के कहने पर उस इंसान को मुझ में हजारों गलतियां नजर आ रही हैं।
6- Breakup Shayari in Hindi: ब्रेकअप
तुमने मुझसे ब्रेकअप कर लिया चलो कोई बात नही
जिसके लिए मुझसे ब्रेकअप किया है उसे कभी मत छोड़ना।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि जो इंसान अपने सच्चे प्यार को किसी और के लिए छोड़ सकता है वह कुछ समय बाद किसी और के लिए उसे भी छोड़ सकता है।
7- गुनाह
याद है मुझे मेरे सभी गुनाह एक तो मोहब्बत कर ली
और दूसरा तुमसे कर ली और वो भी टूट कर कर ली।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि जब कोई आपकी मोहब्बत का फायदा उठाता है तो सिर्फ अपनी गलती नजर आती है कि एक तो मोहब्बत कर ली दूसरा उस इंसान से कर ली जिसे कद्र ही नहीं है।
8- किस्मत
क्या बताओ अपनी मोहब्बत का हाल मैं
वो दिल में तो है मगर किस्मत में नही।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि कोई सच्ची मोहब्बत करने वाला इंसान क्या अपने दिल का हाल किसी को सुनाएगा जब वो किस्मत में ही नही है।
9- प्यार
दिल में आग है पर आंखों से नही आता कैसे कहूं तुमसे कितना प्यार है
पर तुम ना समझे तो यह दिल तड़पता रहेगा अब तो सिर्फ रास्ते पर अकेले चलता जाएगा।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि जब कोई सच्चा प्यार करता है और सामने वाला इंसान आपकी चाहत को ही ना समझ पाए तो अकेले चलना ही ठीक है।
10- Breakup Shayari in Hindi: दिल तोड़ दिया
दिल में आया था वो बहुत से रास्तों से
जाने का रास्ता न मिला तो दिल ही तोड़ दिया।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि जब किसी को आपके दिल में जगह बनानी होती हैं तो वह इंसान बहुत से जतन करता है लेकिन जब जाना होता है तो दिल तोड़कर चला जाता है।
11- Breakup Shayari in Hindi: प्यार
झुठी मोहब्बत वफा के वादे साथ निभाने की कसमें
इतना सब किया तुमने सिर्फ मेरे साथ वक्त गुजारने के लिए।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कुछ लोग झुठी मोहब्बत, कसमें और वफा के वादों के नाम पर सिर्फ वक्त गुजारते हैं और चले जाते है।
12- प्यार
मत पूछना कभी की कैसे हैं हम
सुनलो बर्बाद हो चुके हैं हम
हमेशा के लिए तुम्हारे प्यार में ।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि कुछ लोगो के वक्त गुजारने और झूठी मोहब्बत के चक्कर में बेचारा सामने वाला इंसान बर्बाद हो जाता है।
13- वादा
करके वादा मुकर गया आखिर
तू भी दिल से उतर गया आखिर।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि कुछ लोग मोहब्बत में अपने किए गए वादों से मुकर जाते हैं लेकिन इसे लोग दिल से भी उतर जाते हैं।
14- प्यार
अपने गुरूर को आजमाने की जिद्द थी
वरना हमें मालूम था की तुम बेवफा हो।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि कुछ लोगो को अपनी मोहब्बत पर इतना यकीन और गुरूर होता है कि सामने वाला बेवफा है यह जानने के बाद भी जिद्द आजमाते हैं।
15- Breakup Shayari in Hindi: कोई बात नही
जिंदगी छीन ली गई मुझसे
आप कहते है कोई बात नही।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि कुछ लोग मोहब्बत में इतने सच्चे होते हैं की दिल तोड़ने पर उनकी दुनिया ही उजड़ जाती हैं और आपका प्यार कहता है कि कोई बात नही।
हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह ब्रेकअप आर्टिकल आवश्य ही पसंद आया होगा और आप आगे भी अपने दोस्तो में शेयर कर सकते है। आगे भी हम आपके लिए इसी तरह दिलचस्प और मजेदार लेख लेकर आते रहेंगे और आप अपना सपोर्ट बनाए रखें।