Skip to content

Poems For All Things

There is a poem for all things!

Menu
  • TECHNOLOGY
  • EDUCATION
  • BUSINESS
  • FINANCE
  • ENTERTAINMENT
  • MORE
    • Health
    • LIFE STYLE
    • TRAVEL
    • HOME IMPROVEMENT
    • DIGITAL MARKETING
  • Contact Us
  • About Us
Menu

Best Of Urdu Shayari, Check Out Latest Urdu Shayari with Meaning.

Posted on September 6, 2023September 6, 2023 by ANDREW

Best Of Urdu Shayari

हेलो दोस्तों आज हम आपके ने अपने इस आर्टिकल के माध्यम से उर्दू जबान में शायरी लेकर आए हैं। शायरी के माध्यम से आप भी अपने दिल की फीलिंग और एहसास अपनों तक शेयर कर सकते हैं। वैसे तो शायरी किसी भी जुबान में की जाए सबको पसंद आते हैं लेकिन उर्दू जबान में नई शायरी लोगों को ज्यादा अट्रैक्टिव लगते हैं और बहुत ही सादा दिल से आप अपने दिल की बात अपनो तक पहुंचा सकते हैं। आपको भी उर्दू शायरी पसंद है तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य करें।

ALSO READ SHAYARI OF JOUN ELIA 

Table of Contents

Toggle
  • 1-Best Of Urdu Shayari : वो देखते नही 
  • 2- बेईमानी 
  • 3-Best Of Urdu Shayari : यादों की किताब
  • 4- मैं शायर हू 
  • 5-Best Of Urdu Shayari : गुनाह माफ
  • 6- खबर सबको थी
  • 7-Best Of Urdu Shayari : नए किरदार
  • 8- एहतियात 
  • 9-Best Of Urdu Shayari : तालीम ए जिन्दगी 
  • 10- ईद 
  • 11-Best Of Urdu Shayari : हाल
  • 12- ख्वाब में आप आओगे 
  • 13-Best Of Urdu Shayari : अजीब मामला
  • 14- तेरी चाहत
  • 15-Best Of Urdu Shayari : गुजर गया वो वक्त

1-Best Of Urdu Shayari : वो देखते नही 

Best Of Urdu Shayari

वो देखते भी थे एक दूसरे को तब,
जब वो एक दूसरे को देखते नहीं थे।

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि कुछ लोग मोहब्बत में एक दूसरे की इतनी इज्जत करते हैं कि वह नजर भर के भी एक दूसरे को किसी के सामने नहीं देते बल्कि छुप छुप कर देखते हैं।

2- बेईमानी 

बेईमानी भी तेरे इश्क ने सिखाई थी,

तू पहली चीज़ थी जो मां से छुपाई थी।

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि मोहब्बत में सबसे पहले इंसान झूठ बोलना सीख जाता है कभी-कभी क्योंकि वह अपने प्यार को अपनों से ही छुपाने लगता है।

3-Best Of Urdu Shayari : यादों की किताब

यादों की किताब उठा कर देखी थी मैंने
पिछले साल इन दिनों तुम मेरे थे।

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि कभी-कभी अपने प्यार के साथ बिताए गए लम्हों की याद आती है जो खूबसूरत लमहे हम अपने प्यार के साथ बिताते हैं और फिर एक बार हम उन्हीं पिछले दिनों में पहुंच जाते हैं कि वह मेरा था।

4- मैं शायर हू 

अब हाथ जोड़ कर क्यों कहते हो बखेडा न करो
मैंने पहले ही कहा था मैं शायर हूँ मुझे छेड़ा ना करो।

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि कभी भी किसी को शायर को नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि उनके द्वारा बोले गए अल्फाज इतने गहरे और संजीदा होते हैं कि हो सकता है आपके दिल पर घाव कर जाएं।

5-Best Of Urdu Shayari : गुनाह माफ

Best Of Urdu Shayari

कर दे मेरे गुनाहों को माफ़ ए खुदा,
सुना है सोने के बाद कुछ लोगों की सुबह नहीं होती।

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि रात को सोने से पहले अपने गुनाहों की माफी जरूर मांगनी चाहिए क्योंकि कभी-कभी कुछ लोगों के सोने के बाद उनकी सुबह नहीं होती।

6- खबर सबको थी

खबर सबको थी मेरे कच्चे मकान की
फिर भी लोगों ने दुआ में बस बरसात मांगी

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि हमारी जिंदगी में कुछ लोग ऐसे होते हैं कि उन्हें हमारे कच्चे मकान और हालातों की खबर होती है फिर भी वे लोग बारिश की दुआ करते हैं।

7-Best Of Urdu Shayari : नए किरदार

नए किरदार आते जा रहे हैं
मगर नाटक पुराना चल रहा है।

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि कई बार हमारे साथ कुछ ऐसा हो जाता है कि जिंदगी वही पुराने तौर-तरीकों से चलती है लेकिन वक्त बीते बिकते उसमें नए-नए लोग और नई-नई कड़ियां जुड़ती जाती हैं।

8- एहतियात 

हमसे बात कीजिए तो जरा एहतियात से
हम लफ्ज़ भी सुनते हैं और लह्ज़े भी।

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि कुछ लोग इतने समझदार होते हैं कि वे दूसरों की बातों के साथ-साथ उनके लहजे को भी देखते हैं इसलिए ऐसे लोगों से थोड़ा एहतियात से बात करनी चाहिए।

9-Best Of Urdu Shayari : तालीम ए जिन्दगी 

मुकम्मल होती ही नहीं कभी तालीम ए ज़िन्दगी,
यहाँ उस्ताद भी ता-उम्र एक शागिर्द रहता है।

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा बहुत ही संजीदा बात कहते हुए समझाया जा रहा है कि जिंदगी के रास्ते पर चलने की तालीम कभी भी मुकम्मल नहीं होती। तालीम ए जिंदगी में उस्ताद भी शागिर्द की तरह ही रहते हैं।

10- ईद 

Best Of Urdu Shayari

हर ईद पर रूठ जाते हैं वो हमसे

अब बताओ हम ईद मनाये या उनको।

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि कुछ लोग ईद के मौके पर हमसे रूठे होते हैं जिसके बाद लोगों को समझ नहीं आता कि मैं अपनी ईद मनाए यार रूठे हुए अपनों को

11-Best Of Urdu Shayari : हाल

क्यों शर्मिंदा करते हो रोज हाल पूंछ कर,
हाल वही है जो तुमने मेरा बना रखा है।

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि कुछ लोग हमारी जिंदगी में ऐसे होते हैं तो हमारा हाल खराब कर कर हम से ही हमारा हालचाल पूछते हैं दिखावे के लिए।

12- ख्वाब में आप आओगे 

याद आती है तो ज़रा खो जाते हैं,
आँसू आँखों मे उतार आए तो रो जाते हैं,
नींद तो आती नही आँखो में,
लेकिन ख्वाब में आप आओगे
सोचकर सो जाते हैं।

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा बताया जा रहा है कि जब हम किसी को सच्चे दिल से याद करते हैं तो उसकी यादों में खो जाते हैं और उसको याद करते करते जब आंखे नम हो जाती हैं तो रो पड़ते हैं। जिंदगी के इस दौर में कभी-कभी आंखों से नींद भी ओझल होने लगती है तब यह सोच कर सो जाते हैं कि ख्वाब में वह आएगा।

13-Best Of Urdu Shayari : अजीब मामला

अजीब मामला है मेरी शायरी का,
जिसके लिए लिखता हू उसे खबर ही नही।

व्याख्या

इस शायरी में एक शायर द्वारा अपने दिल की बात कही जा रही है की जिंदगी का अजीब मामला है जिसके लिए शायरी लिखते हैं कमबख्त उस इंसान को खबर ही नहीं।

14- तेरी चाहत

तेरी चाहत में दिल मजबूर हो गया,
बेवफाई दूर करके ये,
हमेशा के लिए तेरा हो गया।

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि कभी-कभी हमारा दिल किसी की चाहत में इतना मजबूर हो जाता है कि उसकी बेवफाई को नजरअंदाज करते हुए हमेशा के लिए उसका हो जाता है।

15-Best Of Urdu Shayari : गुजर गया वो वक्त

Best Of Urdu Shayari

गुजर गया वो वक्त जब तेरी हसरत थी मुझको,
अब तू खुदा भी बन जाए तो तेरा सजदा न करू।

व्याख्या

इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि जब हम किसी से सच्ची मोहब्बत करते है तो उसकी हसरत में हरहद पार करने का जुनून रखते हैं। लेकिन वक्त गुजरने के बाद उस इंसान का धोखा और बेवफाई मिलने के बाद वह खुदा भी बन जाए तो उसका सजदा करने की हसरत नहीं रहत

हम आशा करते हैं दोस्तो आपको हमारा यह उर्दू शायरी आर्टिकल अवश्य पसंद आया होगा और आगे भी हम आपके लिए इसी तरह के प्यारी प्यारी शायरी लेकर आते रहेंगे और आप इसी तरह अपने फिलिंग्स को दूसरों तक इस शायरी के माध्यम से पहुंचाते रहे। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा लिखी गई शायरी अच्छी लगती है तो आप आगे भी शेयर कर सकते हैं।

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

  • Parents’ Guide: Help Kids Choose Careers Smart and Degrees
  • Christmas Hampers Creating Memorable Moments for Family and Friends
  • Grada3 Helping Students Build Confidence Through Structured Learning
  • Pgslot, the real deal when it comes to online slots, is the best direct website, no agents, safe, and trustworthy.
  • Emerging Trends in Age Verification Systems for Enhanced Safety in Online and Offline Environments
©2025 Poems For All Things | Design: Newspaperly WordPress Theme