Best Of Romantic Shayari
हेलो दोस्तों आज हम आपके नहीं हैं लेकर आए हैं बेस्ट रोमांटिक शायरी। अपने प्यार का इजहार करने के लिए सबसे प्यारा रास्ता है शायरी। अगर यह शायरी प्यार भरी और रोमांटिक होती है तो आपके साथी को और भी ज्यादा पसंद आते हैं। ज्यादातर लड़कियों को रोमांटिक शायरी ज्यादा पसंद आती है। दोस्तों यदि आपकी ही गर्लफ्रेंड है और आप उनको प्रपोज करना चाहते हैं तो आप हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े और अपने प्रपोजल में इस रोमांटिक शायरी का यूज़ करें।
1-Best Of Romantic Shayari : दुआ
तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से
इश्क तेरी रूह से है इसलिए खुदा से मांगते हैं तुझे।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा बताया जा रहा है कि लोग मोहब्बत में इतने सीरियस और संजीदा होते हैं कि खुदा से अपने प्यार को मानते हैं क्योंकि ऐसे लोग इंसान की रूह से प्यार करते हैं।
2- किसी और की ज़ुबानी
ये इनायतें गज़ब की, ये बला की मेहरबानी
मेरी ख़ैरियत भी पूछी, किसी और की ज़बानी।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि जो लोग एक दूसरे से सच्ची मोहब्बत करते हैं भले ही वे एक दूसरे से कितने ही नाराज हो जाएं लेकिन एक दूसरे की खैरियत किसी और के जरिए ले ही लेते हैं।
3-Best Of Romantic Shayari : हमदर्द
तुम्हारे बाद मेरा कौन हमदर्द बनेगा
मैंने अपने भी खो दिए तुम्हे पाने की जिद में।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि कुछ लोग सच्चे प्यार के लिए अपने परिवार को भी छोड़ देते हैं क्योंकि ऐसे लोग उस एक इंसान में अपनी पूरी दुनिया पूरी कायनात ढूंढ लेते हैं।
4- ईश्क
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम
जिसके कभी हो ही नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा कहा जा रहा है कि कुछ लोग अपने प्यार को लेकर इतनी सीरियस हो जाते हैं कि उन्हें मालूम होता है कि वह इंसान उनकी किस्मत में नहीं लेकिन फिर भी अपने प्यार को पाने की उम्मीद किसी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहते।
5-Best Of Romantic Shayari : तुम मेरे हो
दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये ओर बात है कि किस्मत दगा कर गयी।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि कुछ लोग भले ही हमारी किस्मत में ना हो लेकिन उनसे रूठा ऐसा रिश्ता बन जाता है कि वह हमेशा हमारे दिल में घर कर जाते हैं।
6- कयामत की नज़र
भाँप ही लेंगे इशारा सर-ए-महफ़िल जो किया,
ताड़ने वाले क़यामत की नज़र रखते हैं।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि कुछ लोग हजारों की भीड़ में भी अपने प्यार की खुशबू को महसूस कर लेते हैं और सर ए महफिल इशारा करने का मौका नहीं छोड़ते हैं।
7-Best Of Romantic Shayari : समंदर
मिज़ाज़ में थोड़ी सख्ती लाज़मी है हुज़ूर
लोग पि जाते है समन्दर अगर खड़ा न होता।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा बताया जा रहा है कि कभी अपनों को समझाने के लिए मजाक में थोड़ी सी सख़्ती लाना लाजमी है आज के समय में किसी के प्रति नरम दिल रखना सबसे बड़ा गुनाह है।
8- तेरे आने की आस
मरने वाला था खुदा से जबरदस्ती सांस लेकर बैठा है
वो मरा नहीं है अभी भी तेरे आने की आस लेकर बैठा है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि कुछ लोग किसी से इतने सच्चे दिल से मोहब्बत कर बैठते हैं और उन लोगों को मालूम होता है कि उनका प्यार उनके किस्मत में नहीं लेकिन फिर भी जबरदस्ती बिना उम्मीद छोड़े उसके आने की आस लगाए बैठे रहते हैं।
9-Best Of Romantic Shayari : भुला नही सकते
बादल चाँद को छुपा सकता है, आकाश को नहीं
हम सबको भुला सकते है आपको नहीं।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि जिस तरह बादल आकाश को नहीं छुपा सकता उसी तरह कोई सच्चा प्यार करने वाला इंसान कभी भी अपने प्यार को नहीं भुला सकता।
10- आवारगी
आवारगी मेँ हद से गुज़र जाना चाहिये,
लेकिन कभी-कभार तो घर जाना चाहिये।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि अपनी जिंदगी को आजादी और उड़ान के साथ जीना चाहिए लेकिन आवारगी में अब तक कभी नहीं भूलना चाहिए जहां आपको अपना घर छोड़ना पड़ जाए और अपनों को भी।
11-Best Of Romantic Shayari : याद
रोज याद न कर पाऊँ तो
खुदगरज ना समझ लेना
दरअसल छोटी सी जिंदगी है
और परेशानियां बहुत है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि जब आप किसी से मोहब्बत करते हैं भले ही आप उस इंसान को रोज याद ना कर पाए इसका हरगिज़ यह मतलब नहीं होता कि वह इंसान खुदगर्ज हो जाता है बल्कि प्यार के अलावा भी लोगों की जिंदगी में बहुत सारी परेशानियां होती है।
12- आशिक का जनाजा
चल साथ कि हसरत दिल-ए-मरहूम से निकले,
आशिक़ का जनाज़ा है, ज़रा धूम से निकले।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि कुछ लोग मोहब्बत में इतने पागल हो जाते हैं कि अगर उनका साथ किस्मत में नहीं होता तो ऐसे लोग किसी और ही दुनिया में साथ चलने के लिए अपना जनाज़ा धूमधाम के साथ निकलवा लेते हैं।
13-Best Of Romantic Shayari : पल पल पुखारा
तुझसे दूर रहकर कुछ यूँ वक़्त गुज़ारा मैंने
ना होंठ हिले फिर भी तुझे पल पल पुकारा मैंने।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि कुछ लोग अपने प्यार से सच में दूर रहने के बाद भी उसे दिल से पल-पल पुकारते हैं। ऐसा सब लोंग डिस्टेंस रिलेशनशिप में देखने को मिलता है।
14- साथ
हाथ हमारे एक दूजे के हाथ में रहेंगे
आप और हम अब साथ में रहेंगे।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि कुछ लोग अपना सच्चा प्यार उस हद तक निभा देते हैं कि चाहे दुनिया जमाना उनके कितने हैं खिलाफ हो ना हो जाए लेकिन वे दोनों एक-दूसरे का हाथ और साथ कभी नहीं छोड़ते।
15-Best Of Romantic Shayari : रिश्ता
बेनाम ही रख ले अपना रिश्ता
नाम देंगे तो दुनिया बदनाम कर देगी।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह कहा जा रहा है कि कुछ लोग प्यार तो कर लेते हैं लेकिन दुनिया वालों के डर से अपने रिश्ते को इसने छुपा कर रखते हैं कि कहीं लोग उन्हें बदनाम ना कर दे
हम उम्मीद करते हैं दोस्तों के आपको हमारा रोमांटिक प्यार भरा आर्टिकल अवश्य ही पसंद आया होगा और अवश्य ही हमारे आर्टिकल को पढ़कर आपका मूड और दिल दोनों बन गए होंगे। आगे भी हम आपके लिए इसी तरह के रोमांचक आर्टिकल्स लेकर आते रहेंगे और आप इसी तरह अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें।