Attitude Shayari In Hindi: हेलो दोस्तों जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि जिंदगी में एटीट्यूड होना बहुत जरूरी है क्योंकि आजकल लोग आपके एटीट्यूट की वजह से ही आपको प्रायोरिटी देते हैं। वैसे तो एटीट्यूट सामने वाले बंदे पर डिपेंड करता है कि वह आपके साथ किस तरह का व्यवहार करता है क्योंकि हर किसी को एटीट्यूट दिखाना भी अच्छी बात नहीं होती। आज हम आपके हैं एटीट्यूड से भरपुर शायरी लेकर आए हैं जिसे पढ़कर आपका दिन अवश्य ही बन जाएगा। यदि आपको हमारी शायरी अच्छी लगती है तो हमारे इस पोस्ट को अंत तक अवश्य पढ़ें।
1- भरोसा
पहचान तो सबसे है हमारी
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि जिंदगी में आपको आगे बढ़ने के लिए सबसे पहचान रखना जरूरी है, लेकिन हर किसी पर भरोसा करना यह जरूरी नहीं। क्योंकि इंसान को केवल खुद पर भरोसा होना चाहिए।
2- शेर
यहां किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को।
व्याख्या
शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि जब कोई इंसान गर्दिश या तकलीफ में होता है तो वह चाहे कितना भी दिलेर क्यों ना हो कुत्ते भी उस पर वह अपने लगते हैं वरना किसी की इतनी मजाल नहीं होती जो किसी बहादुर और वीर इंसान को छेड़ सके।
3- पहचान
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा बहुत ही प्यारी सीख दी जा रही है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता बल्कि आपका नाम आपके काम से होता है। आपका नाम और पहचान चाहे जितनी भी छोटी हो लेकिन अगर आपने अपने दम पर यह कामयाबी हासिल की है तो उससे बड़ी बात कोई नहीं।
4- हार
मैं तो वक्त से हार गए सर झुकाए खड़ा था
और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगे।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि यदि कोई आपके सामने अपने वक्त से हार कर सर झुकाए खड़ा है तो उसका हरगिज़ यह मतलब नहीं कि वह आपसे छोटा है और आप बादशाह। समय कभी भी करवट बदल सकता है और इस बात को कभी भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
5- दुनिया
हम दुनिया से अलग नहीं
हमारी दुनिया ही अलग है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि यदि आपमें कुछ कर जाने का हौसला और जज्बा हो तो आप दुनिया से अलग नहीं बल्कि अपनी दुनिया ही अलग बना सकते हो।
6- Attitude Shayari in Hindi: दुश्मन
हाथ में खंजर ही नहीं आंखों में पानी भी चाहिए
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि यदि आप की टक्कर आपके बराबरी वाले इंसान से हो तो लड़ने का मजा और भी दुगना हो जाता है। मुर्दार से क्या बराबरी करने में क्या मज़ा।
7- फिक्र
जिनको मेरी फिक्र नहीं
उनका अब कोई जिक्र नहीं।
व्याख्या
इस शायरी में शायरी द्वारा यह बताया जा रहा है कि यदि आपके अपने जब आपकी कोई फिक्र नहीं करते तो उनको अपनी जिंदगी से निकाल देना ही बेहतर है।
8- Attitude Shayari in Hindi: वक्त
जिनको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है
यह वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि जब आपका वक्त बुरा चलता है तो सब के मुंह में जबान आ जाती है। बेहतर यही है कि ऐसे लोगों की बातों पर ध्यान ना दिया जाए। अपने कर्म पर फोकस किया जाए क्योंकि वक्त सबका आता है और वक्त बदलते देर नहीं लगते हैं।
9- दिल
जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है
कौन कब बदला सब का हिसाब है।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि यदि आपका दिल साफ है और आपकी जुबान कर दी है तो उस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि ऐसे लोग मुंह पर सच बोलना ज्यादा पसंद करते हैं।
10- Attitude Shayari in Hindi: सोच
जो मेरे में कोई कमी हो तो बता दे
तेरी सोच बदलवा देंगे।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि यदि लोगों को लगता है कि आपमें कोई कमी है तो उनको अपनी सोच बदलने की जरूरत है ना कि आपको।
11- आजादी
आजाद परिंदे बनने का मजा ही कुछ और है
अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने का मजा ही कुछ और है
हकीकत ए तो अक्सर रुला देती है
गलतफहमी में जीने का मजा ही कुछ और है।
व्याख्या
शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि हमेशा जिंदगी आजाद परिंदों की तरह जीनी चाहिए। जिंदगी आपकी है तो उसे अपने हिसाब से जीने का मजा कुछ और ही होता है। अगर दुनिया की हकीकत से रूबरू हो गए तो यकीनन जिंदगी आपको रुला देगी इसलिए अपने हिसाब से जिंदगी जियो और उसका मजा ले।
12- Attitude Shayari in Hindi: हालत
कहते है हर बार जुबान से हम इशारा नहीं करते
आसमान पर चलने वाले जमीन से गुजारा नहीं करते।
हर हालात को बदलने की हिम्मत है हमने
वक्त का हर फैसला हम गवारा नहीं करते।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि कुछ लोग ऐसे होते हैं कि जो हर बात अपनी जुबान से कहने की हिम्मत रखते हैं और जो लोग आसमान की ऊंचाइयों को छूना चाहते हैं कभी भी जमीनों से गुजारा नहीं करते। जिन लोगों को अपने सपनों को पाने का जुनून और जज्बा होता है वह बुरे हालातों को भी बदलने की हिम्मत रखते हैं।
13- हालत
जहां कदर ना हो अपनी वहां जाना फिजूल है
चाहे किसी का घर हो या किसी का दिल।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि जहां आपकी कदर और अहमियत को लोग ना समझते हो वहां जाकर आप अपना समय बर्बाद मत कीजिए। चाहे वह किसी का घर हो या फिर किसी का दिल वहां जाना व्यर्थ है।
14- हाल
खेल ताश का हो या जिंदगी का
अपना इक्का तभी दिखाना जब सामने वाला पाशा बादशाह हो।
व्याख्या
शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि खेल चाहे जिंदगी का हो या फिर ताश का लेकिन अपना दम जभी दिखाना चाहिए जब सामने वाला बादशाह हो।
15- Attitude Shayari in Hindi: दुश्मन
दुश्मनों को सजा देने की एक तहजीब है मेरी
मैं हाथ नहीं उठाता बस नजरों से गिरा देता हूं।
व्याख्या
इस शायरी में शायर द्वारा यह बताया जा रहा है कि यदि दूसरों को सजा देने की ऐसी होनी चाहिए जो हर किसी में नहीं होती जरूरी नहीं कि आप अपना बदला किसी से हाथ उठाकर ले बल्कि आप किसी को अपनी नजरों से गिरा कर भी उसकी औकात दिखा सकते हैं।
हम आशा करते हैं दोस्तों के आज आपको हमारा यह एटीट्यूट से भरपूर आर्टिकल अवश्य ही पसंद आया होगा। यदि आपको भी किसी को अपना एटीट्यूड दिखाना है तो आप शायरी भरे अंदाज में दिखा सकते हैं। आगे हम आपके लिए इसी तरह के प्यारे-प्यारे लेख लिखते रहेंगे और आप अपना सपोर्ट बनाए रखें।