मधुमेह के लक्षण : हेलो दोस्तों जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि मधुमेह डायबिटीज को ही कहते हैं। जब बॉडी में रक्त के साथ-साथ ग्लूकोस बढ़ने लगती है तब लोग डायबिटीज जैसी समस्या की चपेट में पहुंच जाते हैं। बीमारी चाहे कोई भी हो आई बहुत जल्दी है लेकिन जिंदगी भर हमारा साथ नहीं छोड़ती इसलिए कभी भी अपनी सेहत के प्रति लापरवाही बरतनी नहीं चाहिए क्योंकि कई बार हमारे द्वारा बरती गई लापरवाही हमें मौत की और धकेल देती है। आजकल के भाग दौड़ और तनाव ग्रसित माहौल में लोगो के लिए एक हेल्थी लाइफ जीना बहुत मुश्किल होता जा रहा है। तो चलिए दोस्तों फिर हम बिना समय व्यर्थ करें आपको डायबिटीज के लक्षण और उपचार के बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं यदि आप भी समय रहते किसी की सहायता करना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े क्योंकि बीमारियों का थोड़ा बहुत सामान्य ज्ञान होना बहुत आवश्यक है।
डायबिटीज के सिम्टम्स (लक्षण)
जैसे कि हमने आपको अपने पिछले आर्टिकल में बहुत ही विस्तार से बताया है कि डायबिटीज चार प्रकार की होती है। इंसुलिन डिपेंडेंट डायबिटीज, नॉन-इंसुलिन डिपेंडेंट डायबिटीज, गर्भावस्था मधुमेह Gestational Diabetes, प्री-डायबिटीज Prediabetes इन चारों डायबिटीज के अलग-अलग लक्षण होते है। सबसे पहले दोस्तों हम आपको बताना चाहेंगे कि डायबिटीज के नॉर्मल सिम्टम्स क्या होते हैं जिसकी पहचान कर आप समय रहते अपना उपचार एवं बचाव कार्य में सफल हो सकते हैं। समय रहते बीमारी को कंट्रोल कर पाना बहुत जरूरी है। डायबिटीज के कुछ नॉर्मल लक्षण इस प्रकार है कि
- यदि आपको बार-बार प्यास लगती है और गला सूखता है तो हो सकता कि ऐसा डायबिटीज के कारण हो रहा हो।
- डायबिटीज के पेशेंट में अपने एक चीज बहुत ध्यान से देखी होगी कि ऐसे लोगों के जब कोई चोट लग जाती है तो वह बहुत समय के बाद भरता है। डायबिटीज की पहचान का यह मुख्य लक्षण है।
- बार-बार यूरिन आने की समस्या भी डायबिटीज के कारण ही उत्पन्न होती है।
- यदि आपका वजन अचानक से रहा है या फिर किसी कारण बढ़ रहा है तब भी आपको अपनी डायबिटीज की जांच करवा लेनी चाहिए।
- हाथ पैरों में सनसनाहट और थकान महसूस होने पर भी आप अपनी डायबिटीज चेक करवा सकते हैं।
मधुमेह के लक्षण : टाइप 1 इंसुलिन डिपेंडेंट डायबिटीज
डिपेंडेंट डायबिटीज के मुख्य लक्षण हो सकते हैं जिसकी पहचान आप समय रहते कर लेते हैं तो आप होने वाले गंभीर समस्या से भी बच सकते हैं और खुद को स्वस्थ रखने का जल्द ही उपचार भी शुरू कर सकते हैं। टाइप 1 डायबिटीज होने के मुख्य लक्षण कुछ इस प्रकार है कि
- जरूर से ज्यादा प्यास लगना और बार-बार यूरिन आना।
- कई बार लोगों का यूरिन बिस्तर पर भी निकल जाता है।
- जरूर से ज्यादा भूख लगती है और उसके बावजूद भी वजन में तेजी से गिरावट आना।
- चिड़चिड़ापन और आपके व्यवहार में बदलाव और नजर का कमजोर हो जाना।
- थकान और कमजोरी जैसी समस्याओं का सामना करना आदि।
टाइप 2 नॉन-इंसुलिन डिपेंडेंट डायबिटीज
आप सभी लोग जानते हैं कि डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है इसके लक्षण बहुत देरी से लोगों में दिखाई देते हैं और जब तक इसके लक्षण पर हम ध्यान देते हैं और अपनी जांच करवाते हैं तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। यदि आपको अपने या अपने परिवार में किसी में कुछ इस प्रकार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो तुरंत ही आप डायबिटीज की जांच करवाई और तुरंत उपचार करवाए।
- डायबिटीज का मुख्य लक्षण घाव का जल्दी ना भरना।
- नजर का कमजोर हो जाना और धुंधला दिखाई देना।
- स्किन के कुछ हिस्सों पर काले धब्बे पड़ जाना जिसे के डार्क पैचेज बोला जाता है।
- हाथ पैरों में लगातार सूजन रहने का मुख्य कारण भी डायबिटीज हो सकता है।
- जरूर से ज्यादा भूख लगा और उसके बाद भी वजन में गिरावट आना।
- बार-बार संक्रमण का शिकार होना जैसे कि यूरिन संबंधित और त्वचा संबंधित परेशानियों का लगातार बने रहना आदि।
मधुमेह के लक्षण : गर्भावधि मधुमेह Gestational Diabetes
गर्भवती मधुमेह गर्भावस्था के दौरान होने वाली बीमारी है जोकी मां के साथ-साथ नवजात में भी होने का खतरा बना रहता है। यदि आप गर्भवती हैं और आपको अपने अंदर कुछ इस प्रकार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो तुरंत ही अपनी डायबिटीज की जांच करवाई और अपने डॉक्टर से कंसल्ट करें।
- दिल मालिश और उल्टियां जैसी समस्या होना।
- बारबार पेशाब का आना और थकान महसूस करना।
- बार-बार पानी पीना।
- आंखों का कमजोर होना।
- वजन का काम होना।
- चिड़चिड़ापन और आपका मूड में बदलाव।
प्रीडायबिटीज
प्रीडायबिटीज ब्लड प्रेशर हाई होने के कारण हो जाती है। वैसे तो इस डायबिटीज का अभी तक पता नहीं चल पाया है की कारणों से होती है और ज्यादा कोई खास लक्षण भी नहीं दिखाई देते।
- अभी आपकी त्वचा के कुछ हिस्से जैसे की गर्दन कोनी घुटने बगल उंगलियों के जोड़ो का रंग नॉर्मल से काला पड़ रहा है तो हो सकता है आप प्रीडायबिटीज का शिकार हो रहे हैं।
हम उम्मीद करते हैं दोस्तों की आपको डायबिटीज के प्रकार और डायबिटीज से होने वाली समस्याओं का समाधान अवश्य ही मिल गया होगा। आगे भी हम आपके लिए इसी तरह के आर्टिकल्स लिखते रहेंगे और आप हमेशा की तरह अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें।