गोरी त्वचा कैसे पाएं : गोरी त्वचा सबको अच्छी लगती है लेकिन हर किसी की तो हो नहीं सकती। आज कल लोगों को खूबसूरत और गोरे रंग वाले लोग ज्यादा पसंद आते हैं जिसके कारण जो लोग सांवले होते हैं उन्हें बहुत सारी जगह रिजेक्शन और निराशा हाथ आती है। दोस्तों एक बात बहुत सही साबित होती है आज के समय में गोरा होना जरूरी नहीं है बल्कि आपकी सीरत और आपका व्यक्तित्व अच्छा होना बेहद जरूरी है।
आप खूबसूरत हैं और आपका व्यवहार लोगों के प्रति बिलकुल अच्छा नहीं है तो आप मेरी नजर में तो खूबसूरत बिल्कुल नहीं है। बहुत सारे लोग मेरी इस बात से इत्तेफाक रखते होंगे और बहुत सारे नहीं रखते होंगे। तो चलिए दोस्तों आपको निराश होने की जरूरत नहीं है आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं जिनका उपयोग कर आप जल्दी अपने सांवले रंग को गोरे रंग में बदल सकते हैं। यदि आप भी अपनी त्वचा को निखरना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य करें।
Also Read : How to Reduce Acne
त्वचा गोरी बनाने वाले असरदार घरेलू तरीके
हर कोई अपनी सांवली त्वचा में गोरा रंग और निखर जाता है। तो आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू असरदार उपाय बताने वाले हैं इसके इस्तेमाल से आपका रंग गोरा हो सकता है। कुछ इस प्रकार है।
1-गोरी त्वचा कैसे पाएं : हल्दी और दूध
हल्दी और दूध का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरे की रंगत निकलती है। हफ्ते में दो-तीन बार इस पेज को बनाकर अपने चेहरे पर लगे और ठंडे पानी से मुंह धो ले। यदि आप लगातार इसका उपयोग करते हैं तो कुछ ही समय में आपका रंग गोरा होना शुरू हो जाएगा।
2- आलू
आलू आपकी रंगत निकालने का बहुत बढ़िया स्रोत है क्योंकि उसमें नेचुरल स्किन लाइटिंग होती है। आलू को छिलका उसके आगे पीस में काटने के बाद अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट मसाज करें और उसके बाद उसे सूखने पर सादे पानी से मुंह धो ले।इसके अलावा आप आलू का रस बेसन या चावल के आटे में मिलाकर लगाते हैं तब भी आपका रंग निखरने लगता है। यदि आपकी कोनी और घुटने भी डार्क है तो आप वहां भी आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं।
3-गोरी त्वचा कैसे पाएं : टमाटर और नींबू
चहरे की रंगत निकालने का सबसे रामबाण घरेलू उपाय टमाटर और नींबू है। टमाटर को पीसकर उसमें नींबू का रस मिलाकर उसे पेस्ट को अपने फेस पर लगाने और सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो ले। बहुत ही जल्दी आपको इसका असर अपनी त्वचा पर दिखने लगेगा। इसके अलावा एक टमाटर को दो टुकड़ों में काटकर उसमें चीनी के कुछ दाने डालकर स्क्रब की तरह फेस पर मसाज करने से भी आपकी रंगत निखरती है।
4- मसूर की दाल
चेहरे की रंगत निकालने के लिए मसूर की दाल भी एक बहुत अच्छा घरेलू उपाय है। मसूर की दाल को पीसकर उसमें थोड़ी सी अंडे की जर्दी, शहद और दही मिला लें। इसको अपने फेस पर 5 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें हल्का सूखने पर धीरे-धीरे मसाज करना शुरू करें और हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें। यह उपाय आप हफ्ते में 2 से 3 बार कर सकते हैं और महज दो ही हफ्तों में आपको इसका असर दिखने लगेगा।
5-गोरी त्वचा कैसे पाएं : आवले का सेवन करे
दोस्तों यदि आप अपने चेहरे की रंगत निकालना चाहते हैं तो बाहरी घरेलू उपाय के साथ-साथ आपको अंदरुनी निखार के लिए आवाले का सेवन करना चाहिए। आप चाहे तो प्रतिदिन कच्चा आंवला भी खा सकते हैं। इसके अलावा आप आवाले के मुरब्बे का सेवन भी कर सकते हैं।
6-भाप (स्टीम)
दोस्तों चेहरे की रंगत निकालने का सबसे सरल और आसान उपाय यह है कि आप हल्के गुनगुने की भाप ले सकते हैं। कटोरा में हल्का पानी गर्म करें और उसके कुछ दूरी पर अपना फेस लाइन और तलिया से ढक ले जब आपका फेस उसे स्टीम को महसूस करेगा तब आपके चेहरे की गंदगी अंदर से साफ होनी शुरू हो जाएगी और आप उसे धीरे-धीरे तौलिए से पोंछ लें।
7- संतरा और पपीता
यदि आप अपनी रंगत निभाना चाहते हैं तो आप फलों का सेवन करें जैसे की संतरा और पपीता। इसके अलावा आप संतरे और पपीते के पल्प को अपने फेस पर लगाते हैं तब भी आपका चेहरा क्लीन होने लगता है।
8- कच्चा दूध
कॉटन की सहायता से कच्चा दूध फेस पर लगाने से भी रंग निखरने लगता है। यह एक ऐसा घरेलू उपाय है जिसके लिए आपको पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। नुस्खे को आप एक महीना लगातार इस्तेमाल कीजिए। यकीन मानिए आप एक महीने में ही अपने रंगत में बदलाव देख लेंगे।
यह कुछ ऐसे सरल उपाय थे जो हमारे घर में आसानी से अवेलेबल हो जाते हैं। हम उम्मीद करते हैं कि आपको आपकी समस्या का समाधान अवश्य ही मिल गया होगा। यदि आपको हमारे द्वारा प्रदान की गई जानकारी संतुष्टि प्रदान करती है तो आप आगे भी हमारे आर्टिकल्स को शेयर कर सकते हैं। हम आपके लिए इसी तरह स्वस्थ से संबंधित आर्टिकल लेकर आते रहेंगे और आप अपना प्यार और सपोर्ट बनाए रखें।