।अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस : दोस्तों जैसे कि आप सभी लोग जानते हैं कि हमारे जीवन में हमारे मां-बाप की तरह ही हमारे गुरु यानी के शिक्षक की भी एक अहम भूमिका होती है। हमारे जीवन में मां-बाप के बाद दूसरे नंबर पर हमारे शिक्षक ही होते हैं जो हमें जीवन में कामयाब होते हुए देखना चाहते हैं और ज्ञान की बातें भी सिखाते हैं। शिक्षको को सम्मान देने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। तो चलिए दोस्तों आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले हैं यदि आप टीचर्स डे से संबंधित जानकारी विस्तार में जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य पड़े।
Also read : World Tourist Day Poem
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस
शिक्षकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हमारे देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है इसी तरह पूरे विश्व में टीचर्स की जिम्मेदारियां को समझने के लिए और उनके प्रति जागरूक रहने के लिए अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है। हमारे जीवन की सफलता के रास्ते में सबसे अहम रोल हमारे शिक्षकों का होता है क्योंकि उन्होंने जी संघर्ष के साथ खुद को इतनी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है,वह भी अपने विद्यार्थियों को उसे ऊंचाई पर देखना चाहते हैं।
कोई भी गुरु नहीं चाहता के उसका विद्यार्थी डर कर या हार कर अपने कदमों को पीछे ले बल्कि हर गुरु की कामना होती है कि उसका विद्यार्थी सबसे पहले हार कर और गिरकर उठना सीखें। जिस विद्यार्थी ने गुरु के बताए हुए पथ को अपना लिया और गिरकर संभालना सीख लिया तो हम विश्वास से कह सकते हैं वह विद्यार्थी ही भविष्य में अपने शिक्षक की परछाई बनकर चमकता हुआ सितारा बनेगा।
अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
दोस्तों वैसे तो टीचर्स डे हमारे देश में 5 सितंबर को मनाया जाता है क्योंकि इस दिन भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती होती है। उन्हें को याद करते हुए और शिक्षा के प्रति शिक्षकों का योगदान को सम्मान देते हुए बड़ी ही धूमधाम से प्रत्येक स्कूल और कॉलेज में मनाया जाता है। जहां विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने शिक्षकों को धन्यवाद देते हैं। इसी तरह टीचर्स डे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मनाया जाता है जिसको मनाने की तारीख अलग है। अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस प्रतिवर्ष 5 अक्टूबर को मनाया जाता है।
कहा जाता है कि अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस पहली बार 5 अक्टूबर 1994 से मनाना शुरू किया गया था और उसका श्रेय यूनेस्को और अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन को दिया जाता है जिन्होंने एक बैठक के दौरान इसे मनाए जाने की बात कही थी। अलावा विश्व में अलग-अलग तारीख पर वर्ल्ड टीचर्स डे मनाया जाता है। बहुत सारे देशों में इस दिन छुट्टी भी होती है। हमारे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी शिक्षकों को सम्मान और उनके योगदान के लिए इस दिन को बड़ी ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है।
शिक्षक का महत्व
स्कूल जाकर पहला अक्षर लिखना हमें गुरु के द्वारा ही सिखाया जाता है। गुरु के महत्व की जितनी व्याख्या की जाए, जितनी तारीफ की जाए वह बहुत कम होगी क्योंकि विद्यार्थियों के प्रति उनका प्रेम, ज्ञान और उनकी जिम्मेदारियां हमेशा फर्स्ट प्रायोरिटी पर रहती हैं। कई बार हमारे शिक्षक हमें कुछ ज्ञान की बातें दोस्त बनकर सीखते हैं तो कई बार डाट डपटकर गुस्से से। एक बच्चे का वर्तमान और भविष्य शिक्षक द्वारा ही बनाया जाता है।
बहुत ही कम शब्दों में अगर कहे तो एक अच्छे समाज का निर्माण एक शिक्षक ही कर सकता है क्योंकि आज वह जिस विद्यार्थी को ज्ञान दे रहा है । कल वही देश का भविष्य बनकर उभरेगा। वैसे तो एक सच्चे विद्यार्थी के लिए हर दिन शिक्षक दिवस जैसा होता है क्योंकि एक शिक्षक हमें अपना ज्ञान, धैर्य, प्यार और देखभाल सब कुछ प्रतिदिन बिना कुछ बदलाव किए देता है। हमें भी अपने शिक्षक के प्रति जिम्मेदार होना चाहिए और जो भी ज्ञान हमें हमारे गुरु के द्वारा दिया जाता है । उसे हमेशा याद रखना चाहिए और अपने भविष्य में एक धरोहर की तरह इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि हो सकता
है अपने शिक्षक की तरह हम भी भविष्य में एक बेहतर ज्ञानी गुरु बन पाए।
हम उम्मीद करते हैं दोस्तों की आपको हमारा आज का यह आर्टिकल अवश्य ही पसंद आया होगा । आपको भी अच्छे से समझ आ गया होगा कि हमारे जीवन में एक शिक्षक का कितना अहम रोल होता है । वह हमारे जीवन में क्या महत्व रखता है। आगे भी हम आपके लिए इसी तरह के आर्टिकल्स लेकर आते रहेंगे और आप हमेशा की तरह अपना प्यार और सपोर्ट देते रहे।